सोशल मीडिया में फूलों से घिरे हुए मृत शरीर का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. दावा है कि वीडियो में दिखने वाला मृत शरीर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का है जो कि पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं. किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दादा किम इल-सुंग के 108वें जन्मदिन के मौके पर गैर हाज़िर रहे थे जिसकी वजह से इन अफ़वाहों को हवा मिली. ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “Confirmed North Korea Dictator Kim Jong UN is Dead.(अनुवाद – कोरिया के तानाशाह की मौत की पुष्टि हो गई.)”
Confirmed North Korea Dictator Kim Jong UN is Dead.#KimJongUn #KIMJONGUNDEAD pic.twitter.com/7uRmoSoYse
— ಸೆಕ್ಯುರಿಟಿ ಜಮೀರ (@SmJameer) April 29, 2020
‘टीवी9 भारतवर्ष’ ने वीडियो के साथ-साथ ताबूत में पड़े मृत शरीर की तस्वीर भी चलाई.
ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल मोबाईल ऐप पर इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए रीक्वेस्ट मिली हैं. इसी वीडियो को कई यूज़र्स ने फ़ेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ये वीडियो 2011 का है. वीडियो में उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के मेमोरियल प्लेस में रखे किम जोंग इल के शरीर को देखा जा सकता है. ये किम जोंग उन के पिता थे.
अमेरिकन न्यूज़ एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, “APTN उत्तर कोरिया की फ़ुटेज में दिख रहा है कि किम का शरीर एक कांच के ताबूत में बंद है और उनके आस-पास ‘kimjongilia’ नाम के फूलों को देखा जा सकता हैं. उनके शरीर को लाल रंग की चादर से ढका गया है और उनका सिर सफ़ेद रंग के तकिये पर रखा हुआ है.” ये वीडियो 20 दिसम्बर 2011 का है.
किम जोंग उन की लाश के दावे से शेयर हो रही एक तस्वीर की जांच ‘पॉलीग्राफ़’ ने की. जांच में पाया गया कि किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की तस्वीर को एडिट कर शेयर किया गया था. हालांकि, इसकी जांच हमने स्वतंत्ररूप से नहीं की है.
आखिर में हमने पाया कि किम जोंग उन की मौत की पुष्टि करने के लिए प्योंगयांग के मेमोरियल प्लेस में रखे किम इल-सुंग के शव के वीडियो को शेयर किया गया. इस लेख को लिखते वक़्त तक हमें ऐसी कोई ठोस मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें किम जोंग उन की मौत की खबर शेयर की हो.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.