बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 फरवरी 2021 से शुरू हुई थी. नवभारत टाइम्स 5 फ़रवरी को छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नकल करने के आरोप में नवादा से 22 छात्रों को निकाल दिया गया है. इस बीच, एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल करते छात्रों को निकाले जाने का है. वीडियो में पुलिस कुछ लड़कियों को गाड़ी में बिठाते हुए दिख रही है. वीडियो में स्क्रीन पर लिखा हुआ है – “बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स को निष्काषित किया”. फ़ेसबुक पेज ‘गोपालगंज न्यूज़’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 4,400 बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
Bihar board expelled Students Today
Bihar board expelled Students Today
Posted by Gopalganj news on Wednesday, 3 February 2021
फ़ेसबुक पेज ‘वॉइस ऑफ़ मगध’ ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. (आर्काइव लिंक)
Bihar board expelled students
Posted by Voice of Magadh on Thursday, 4 February 2021
यूट्यूब पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.
फ़ेसबुक पर ये वीडियो वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर ये वीडियो 17 फ़रवरी 2017 को अपलोड किया हुआ मिला. कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो नवादा के सेठ सागरमल कॉलेज का है. जहां पर 34 लड़कियों को इण्टर की परीक्षा से एक्सपेल्ड किया गया था.
आगे, फ़ेसबुक पर की-वर्ड्स सर्च करने पर ये वीडियो 16 फ़रवरी 2017 को पोस्ट किया हुआ मिला. पोस्ट में भी इस वीडियो को नवादा के सेठ सागरमल कॉलेज का बताया गया है.
16 फ़रवरी 2017 की लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, नवादा शहर के सेठ सागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज केंद्र पर आयोजित की गई परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा केंद्र पर कुल 32 छात्राओं को नक़ल करते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद इन सभी छात्राओं को परीक्षा से निकाला गया था. 17 फ़रवरी 2017 की इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के 360 छात्रों को नक़ल करने के कारण परीक्षा से निकाला गया था.
19 फ़रवरी 2017 की जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि सेठ सागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज से परीक्षा केंद्र रद्द कर उसे नवादा स्थित संत जोसेफ स्कूल में शिफ़्ट किया गया था.
यानी, साल 2017 में नवादा, बिहार के परीक्षा केंद्र में नक़ल करने की वजह से छात्राओं को परीक्षा केंद्र से निकाला गया था. इस घटना का वीडियो हाल का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
फ़र्ज़ी पत्रकारों की फ़र्ज़ी कहानी से लेकर किसानों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले BJP वर्कर्स की असलियत तक :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.