सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक वीडियो पिछले कुछ दिनों से काफ़ी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मोबाइल टॉवर पर आग लगी हुई है. यूज़र्स इस वीडियो को किसान प्रदर्शन से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. 29 दिसम्बर, 2020 को किसान आंदोलन के चलते गुस्साए किसानों ने पंजाब के 1500 जियो मोबाइल टॉवर में तोड़फोड़ की थी. फ़ेसबुक पेज ‘किसान एकता मोर्चा’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
#जियो का टावर जलाया गया
Kisan Ekta Morcha हिंसा की निंदा करता है
Posted by Kisan Ekta Morcha on Monday, 28 December 2020
ट्विटर हैन्डल ‘@IncKinju’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 5,600 बार गया है. (आर्काइव लिंक)
अभी तो @narendramodi के मालिक अंबानी सिर्फ़ टॉप 10 से बाहर हुआ है और अगर ‘होली’ तक #किसान_आंदोलन चलता रहा तो उसका दिवाला निकल जायेगा। pic.twitter.com/3xKUrjN1hJ
— Kinju_inc (@IncKinju) December 28, 2020
एक और फ़ेसबुक पेज ‘𝐀.𝐇.𝐊𝐡𝐚𝐧’ ने भी ये वीडियो पोस्ट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 1,300 बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
😝😜
जियो का टावर किया स्वाहा😝😜😜😜Posted by 𝐀.𝐇.𝐊𝐡𝐚𝐧 on Wednesday, 30 December 2020
फ़ेसबुक पर ये वीडियो वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
सबसे पहले तो ये वीडियो हाल का हो ही नहीं सकता क्योंकि ये एक टिकटॉक वीडियो है. केंद्र सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था. तबसे भारतीय यूज़र टिकटॉक ऐप यूज़ नहीं कर सकते हैं.
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर 28 जून 2017 की अमर उजाला की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में इस घटना को देहरादून की बताया गया है. इस रिपोर्ट में टॉवर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, “जीएमएस रोड स्थित अंकितपुरम निवासी शक्ति कुमार मेहता के घर की छत पर मोबाइल का टॉवर लगा है. टॉवर में बुधवार सुबह करीब पांच बजे आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं. टॉवर में आग लगी देख शक्ति कुमार और आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. टॉवर गिरने की आशंका से आसपास के लोगों में दहशत रही. लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी. मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई गई. दमकल विभाग के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.”
न्यूज़ 18 हिंदी ने भी 29 जून 2017 को इस घटना के बारे में एक वीडियो रिपोर्ट पब्लिश की थी.
इस तरह, जून 2017 में देहरादून के एक मोबाइल टॉवर में लगी आग का वीडियो हाल के किसान प्रदर्शनों से जोड़कर शेयर किया गया. वीडियो के साथ ये झूठा दावा किया गया कि किसानों ने जियो के मोबाइल टावर में आग लगा दी है.
नरेंद्र मोदी की फ़ैमिली के लोग उनके पद का फ़ायदा उठाकर कमा रहे हैं करोड़ों? फ़र्ज़ी लिस्ट हुई वायरल :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.