सोशल मीडिया पर एक्सिस बैंक के चेक की एक तस्वीर काफ़ी शेयर हो रही है. देखा जा सकता है कि 35 करोड़ का ये चेक भारतीय जनता पार्टी के नाम पर है और इसे विजय माल्या ने जारी किया है. चेक में नीचे विजय माल्या के साइन देखे जा सकते हैं. इसपर 8 नवंबर 2016 की तारीख दी गई है. दावा है कि विजय माल्या ने देश छोड़ने से पहले भाजपा को 35 करोड़ का चेक दिया था. फ़ेसबुक पेज ‘AggBani’ ने ये तस्वीर एक पंजाबी मेसेज के साथ पोस्ट की है. इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 66 हज़ार बार शेयर किया गया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
ਇਹ ਕਲਾ ਧੰਨ ਮੋਦੀ ਨੇ ਲਿਆਦਾ ਵੇਖ ਲਉ ਪਾਰਟੀ ਲਈ ਫੰਡ ਲਏ ਤੇ ਹੁਣ ਅੰਨ ਪੈਦਾ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਤੇ ਤਲਵਾਰ ਧਰੀ ਫਿਰਦਾ
Posted by AggBani on Wednesday, 23 December 2020
एक और फ़ेसबुक पेज ‘Ramaz Punjab di’ ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट की.
ट्विटर और फ़ेसबुक, दोनों पर ये तस्वीर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
इस आर्टिकल में हम चेक की इस वायरल तस्वीर को लेकर कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिससे ये बात साफ़ हो जाएगी कि ये चेक फ़र्ज़ी है.
इस चेक में 8 नवंबर 2016 की तारीख दी गई है और दावा किया गया है कि विजय माल्या ने देश छोड़ने से पहले भाजपा को ये रकम डोनेट की थी. सर्च करने पर हमें मालूम चला कि विजय माल्या 2 मार्च 2016 को ही देश छोड़ भाग गए थे.
अब आते हैं चेक पर
चेक की ऐसी कई बाते हैं जो इसे झूठा साबित करने के लिए काफ़ी हैं.
1. सबसे पहले तो चेक में भारतीय जनता पार्टी की स्पेलिंग गलत है. चेक में ‘Bharatiya Janata Party’ को ‘Bhartiya Janta Party’ लिखा गया है.
2. चेक के बीच में 2 लाइन्स दिख रही हैं. जबकि आम तौर पर चेक में इस तरह की लाइन नहीं बनायी जाती.
3. इस चेक में विजय माल्या का जो साइन है, वो भी फ़र्ज़ी है. सर्च करने पर हमें इंटरनेट से विजय माल्या के हस्ताक्षर की एक तस्वीर मिली. तस्वीर में दिख रहे हस्ताक्षर, चेक पर दिखने वाले हस्ताक्षर से बिल्कुल अलग हैं. विजय माल्या के एक ट्वीट में भी उनका साइन दिखता है.
4. तस्वीर में चेक ओनर का नाम ग्लैमर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड लिखा हुआ है. इस कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार सक्सेना और मुकेश कुमार हैं.
गौर करें कि मई 2017 में आप नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के नाम ऐसे ही कुछ चेक मीडिया को दिखाए थे. इनमें से एक चेक एक्सिस बैंक का भी था. कपिल मिश्रा द्वारा दिखाए गए चेक को हाल में वायरल चेक से कम्पेयर करने पर मालूम होता है कि ये दोनों चेक एक ही है. बस आम आदमी पार्टी के नाम लिखे चेक में तारीख नहीं लिखी हुई है.
5. इसके अलावा, दोनों चेक में ‘Thirty Five Crore Only’ और ‘35,00,00,00’ की लिखावट एक जैसी ही है.
इस चेक के बारे में ‘बूम लाइव’ ने 18 जुलाई 2018 को एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट पब्लिश की थी.
इस तरह, एक फ़र्ज़ी चेक के सहारे विजय माल्या के देश छोड़ने से पहले भारतीय जनता पार्टी को 35 करोड़ रुपये का चेक देने का झूठा दावा किया गया. ये फ़र्ज़ी चेक पहले भी बागी आप नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल किया था.
नरेंद्र मोदी की फ़ेमिली के लोग उनके पद का फ़ायदा उठाकर कमा रहे हैं करोड़ों? फ़र्ज़ी लिस्ट हुई वायरल :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.