“कितनी बार देश छोड़ने की बात करेगा ये देश द्रोही। मैं इसे देश छोड़ने की हर एक छोटे से बड़े खर्चे के पैसे दूंगा।कोई इसे लात मार के हमारे देश से बाहर फेंक दें।” यह कहते हुए Yogi Adityanath – True Indian नामक फेसबुक पेज जिसके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, इसने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। जिसमें शाहरुख़ खान के बारे एक लेख दिखता है जिसका हैडलाइन है, “BIG BREAKING: शाहरुख खान के एक ट्वीट ने मचाया बवाल, बोले ‘दोबारा पीएम बने नरेंद्र मोदी तो छोड़ दूंगा देश’ “. इस पेज के पोस्ट को यह लेख लिखते समय तक 2,000 से अधिक बार शेयर किया जा चूका है।
कितनी बार देश छोड़ने की बात करेगा ये देश द्रोही।
मैं इसे देश छोड़ने की हर एक छोटे से बड़े खर्चे के पैसे दूंगा।
कोई इसे लात मार के हमारे देश से बाहर फेंक दें।Posted by Yogi Adityanath – True Indian on Sunday, 1 April 2018
BJP नाम से एक दूसरे फेसबुक पेज ने भी इसी स्क्रीनशॉट के साथ यही कहते हुए पोस्ट किया है जिसे अबतक 1500 से अधिक बार शेयर किया जा चूका है।
कितनी बार देश छोड़ने की बात करेगा ये देश द्रोही।
मैं इसे देश छोड़ने की हर एक छोटे से बड़े खर्चे के पैसे दूंगा।
कोई इसे लात मार के हमारे देश से बाहर फेंक दें।Posted by BJP on Sunday, 1 April 2018
कुछ पर्सनल फेसबुक आईडी से भी यही दावा करते हुए 1 अप्रैल को पोस्ट किया गया है।
ट्विटर पर भी इन्ही कॉपी-पेस्ट शब्दों के साथ यह स्क्रीनशॉट फ़ैल रहा है।
कितनी बार देश छोड़ने की बात करेगा ये देश द्रोही।
मैं इसे देश छोड़ने की हर एक छोटे से बड़े खर्चे के पैसे दूंगा।
कोई इसे लात मार के हमारे देश से बाहर फेंक दें। pic.twitter.com/Cxy31vMlpY— Dipanshu Vikram Singh (@DipanshuVikram) April 2, 2018
जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है यह लेख Lalluram वेबसाइट पर 1 अप्रैल, 2018 को 10.31 बजे पब्लिश की गई है। ऑल्ट न्यूज़ ने कन्फर्म करने के लिए कि ऐसी कोई लेख है, “BIG BREAKING: शाहरुख खान के एक ट्वीट ने मचाया बवाल” जो की उस स्क्रीनशॉट में दिखाए जा रहे लेख का शीर्षक है, इसको गूगल पर सर्च किया तो हमें पहला ही लिंक Lalluram.com का मिला। जब हमने पूरा लेख पढ़ा तो पाया कि यह लेख अप्रैल फूल बनाने के उद्देश्य से लिखा गया था। उस लेख के अंत में साफ-साफ लिखा गया है, “डिस्क्लेमर: दिमाग पर ज्यादा लोड मत लीजिए, आज एक अप्रैल है औऱ अगर आप इस खबर को पढ़ चुके हैं तो मुस्कुराइए कि आप अप्रैल फूल बन चुके हैं, खबर का सत्यता से लेना देना नहीं है।” lalluram के ट्विटर हैंडल के अनुसार यह छतीसगढ़ स्तिथ हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल है। @lalluram_news ने इस लेख के लिंक के साथ 1 अप्रैल को ट्वीट भी किया था।
BIG BREAKING: शाहरुख खान के एक ट्वीट ने मचाया बवाल, बोले ‘दोबारा पीएम बने नरेंद्र मोदी तो छोड़ दूंगा देश’ @iamsrk #ShahRukhKhan #Tweet #SRK #Bollywood #Politics @narendramodi @BJP4Indiahttps://t.co/MyJ6pRHoEL
— Lallu Ram (@lalluram_news) April 1, 2018
यह जानते हुए भी कि यह लेख सिर्फ मजाक के उद्देश्य से लिखा गया था, सोशल मीडिया पर आधी-अधूरी खबर की स्क्रीनशॉट लेकर गलत मानसिकता के साथ कुछ पेज यह अफवाह फैला रहे हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.