“जोधपुर जिले में सब -इंस्पेक्टर महेन्द्र चौधरी जी को इस दलित ने बेरहमी से पिट पिट कर मौत के घाट उतार दिया! यह था भारत बंद ??इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।।” इन शब्दों के साथ तीन तस्वीरें पोस्ट की गयी है और दावा किया जा रहा है कि 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दिन जोधपुर जिले में सब-इंस्पेक्टर महेन्द्र चौधरी को एक दलित ने पिट-पिट कर मार दिया। इन तस्वीरों को ‘कट्टर हिन्दू भगवा राज’ नामक फेसबुक पेज ने पोस्ट किया है। इस पेज ने अपने 35 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स के बीच इन तस्वीरों को शेयर किया है जिसे इस लेख के लिखे जाने समय तक 49 हजार से अधिक बार शेयर किया जा चूका है।

kattar-hindu-bhagwa-raj

एक अन्य फेसबुक पेज ‘भारत की आवाज’ जिसके 39 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं, इस पेज ने भी इन तस्वीरों को पोस्ट किया है।

जोधपुर जिले में सब -इंस्पेक्टर महेन्द्र चौधरी जी को इस दलित ने बेरहमी से पिट पिट कर मौत के घाट उतार दिया! यह था भारत बंद ??इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।।

Posted by भारत की आवाज़. on Tuesday, 3 April 2018

‘एक नाम हिन्दुस्तान’ नामक एक और फेसबुक पेज जिसके 66 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं, इसने भी इन्हीं शब्दों के साथ ये तस्वीरें पोस्ट की है।

जोधपुर जिले में सब -इंस्पेक्टर महेन्द्र चौधरी जी को इस दलित ने बेरहमी से पिट पिट कर मौत के घाट उतार दिया! यह था भारत बंद ??इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।।

Posted by एक नाम हिन्दुस्तान. on Tuesday, 3 April 2018

हमने पाया कि ये तस्वीरें हर कुछ मिनट में इंस्पेक्टर महेन्द्र चौधरी का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। कुछ पर्सनल आईडी से भी इन तस्वीरों को इसी दावे के साथ पोस्ट किया गया है कि भारत बंद के दिन एक दलित ने महेन्द्र चौधरी को पिट-पिट कर मौत के घाट उतार दिया। इस पोस्ट को 7 हजार से अधिक बार शेयर किया जा चूका है।

जोधपुर जिले में सब -इंस्पेक्टर महेन्द्र चौधरी जी को इस दलित ने बेरहमी से पिट पिट कर मौत के घाट उतार दिया! यह था भारत बंद ??

Posted by दिलीप ओझा on Monday, 2 April 2018

ऑल्ट न्यूज़ ने जब इन तस्वीरों की सच्चाई का पता लगाया तो पाया कि ये तस्वीरें जून 2017 की उत्तर प्रदेश की तस्वीरें है नाकि जोधपुर, राजस्थान की। डेली मेल के रिपोर्ट के अनुसार एक नाबालिग स्कूल लड़की के साथ कानपूर, उत्तर प्रदेश के जागृति हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बलात्कार हुआ था। इसी के विरोध में गुस्साए लोगों ने वहां तोड़फोड़ की और हॉस्पिटल के बाहर तैनात पुलिस ऑफिसर पर भी हमला कर दिया। नीचे की तस्वीर डेली मेल के आर्टिकल से ली गयी है।

Teenager raped while being treated in Indian hospital Daily Mail Online

हाल के न्यूज़18 के रिपोर्ट अनुसार सब इन्स्पेक्टर महेंद्र चौधरी भारत बंद के दौरान ड्यूटी पर थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया था उनका इलाज जोधपुर में चल रहा था लेकिन हालात में कोई सुधार ना होने के कारण 3 अप्रैल को उन्हें गुजरात स्थित अहमदाबाद रेफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीँ नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत बंद के हिंसा में घायल महेंद्र चौधरी की मौत हो गई।

google search on mahendra chaudhary

उपर की स्क्रीनशॉट महेंद्र चौधरी पर किए गए गूगल सर्च की है। इससे यह पता चलता है की उनकी मौत हुई है लेकिन जिन तस्वीरों से सोशल मीडिया पर उनके मौत होने का दावा किया जा रहा है यह बिलकुल गलत है। अक्सर ऐसी घटना के बाद पुरानी तस्वीरों को हाल के घटना से जोड़कर फैलाया जाता है।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

She specializes in information verification, examining mis/disinformation, social media monitoring and platform accountability. Her aim is to make the internet a safer place and enable people to become informed social media users. She has been a part of Alt News since 2018.