बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच ऑल्ट न्यूज़ ने कम से कम ऐसे 3 नाम देखे जो अलग-अलग जगह से मतदाता लिस्ट में शामिल हैं और 2 जगहों से मतदान भी कर रहे हैं. और इनकी पोल इनके सोशल मीडिया पोस्ट से ही खुलती हैं क्यूंकि इन्होंने दो जगहों से वोट के बाद अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. और ये तीनों बीजेपी से जुड़े हैं.
प्रभात कुमार
भाजपा उत्तराखंड किसान मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया सह-संयोजक प्रभात कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थीं. हालांकि, हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इससे पहले भी उत्तराखंड नगर निगम चुनाव, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मतदान करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. दोनों राज्यों में मतदान करते हुए उनकी तस्वीरें ये सवाल उठाती हैं कि क्या प्रभात कुमार का नाम दो राज्यों की मतदाता सूचियों में है जहां से वो दोनों राज्यों के चुनावों में मतदान कर रहे हैं?

प्रभात कुमार ने अपनी उंगली पर इंक का निशान दिखाते हुए एक तस्वीर 19 अप्रैल 2024 को पोस्ट की और लिखा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था. जब हमने तस्वीर को गौर से देखा, तो पाया कि बैकग्राउंड में दिख रहे मतदान केंद्र का नाम “सनातन धर्म” लिखा है, उसके नीचे पता रेसकोर्स, देहरादून, उत्तराखंड बताया गया है. इसके अलावा, प्रभात कुमार ने 6 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद अपनी माँ के साथ एक तस्वीर भी फ़ेसबुक पर पोस्ट की. इस फ़ेसबुक पोस्ट में उन्होंने जगह का नाम ‘गंगसरा’ बताया है. इस फ़ेसबुक पोस्ट में प्रभात कुमार ने अपनी माँ नीरा रामानंद सिंह को भी टैग किया है.

हमें प्रभात कुमार के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर 2021 का एक पोस्ट मिला जिसमें रंजीत निर्गुणी नाम के यूज़र ने उन्हें टैग करते हुए उनके पिता के श्राद्धकर्म में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस पोस्ट में भाजपा नेता प्रभात कुमार के पिता का नाम रामानंद सिंह बताया गया है.

हमने प्रभात कुमार के वोटर आईडी को वेरीफाई करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्च में बिहार राज्य में प्रभात कुमार की डिटेल सर्च की तो पाया कि इनका वोटर आईडी बिहार के समस्तीपुर ज़िले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव (EPIC No. LKB2414696) है जहां इनका पोलिंग स्टेशन ‘मध्य विद्यालय गंगसरा‘ है.

इसी प्रकार हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्च में उत्तराखंड राज्य में प्रभात कुमार की डिटेल सर्च की तो पाया कि इनका वोटर आईडी उत्तराखंड के धरमपुर विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव (EPIC No. IBG1450394) है जहां इनका पोलिंग स्टेशन ‘सनातन धर्म प्राइमरी स्कूल, देहरादून‘ है जिसका भाग संख्या ‘रेसकोर्स रोड नंबर 17 है.

ये दोनों डिटेल्स प्रभात कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों से मेल खाती है. चूंकि एक पोस्ट में उन्होंने बिहार में वोट डालते हुए जगह का नाम ‘गंगसरा‘ मेंशन किया है. इसके अलावा, उन्होंने उत्तराखंड में वोट डालने की जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें पोलिंग स्टेशन का नाम सनातन धर्म पराम्री स्कूल, रेसकोर्स, देहरादून है. दोनों डिटेल्स में प्रभात कुमार के पिता का नाम रामानंद सिंह है.
संतोष ओझा
ऐसे ही दिल्ली भाजपा के पूर्वाञ्चल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा ने 6 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. बैकग्राउंड में मतदान केंद्र दिखाई दे रहा है जिसपर “नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर” लिखा है. इससे पहले उन्होंने 5 फ़रवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसके बैकग्राउंड में मतदान केंद्र पर “सर्वोदय कन्या विद्यालय” लिखा एक बोर्ड लगा था. (बाद में संतोष ओझा ने 6 नवंबर 2025 वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्राइवेट कर ली या डिलीट कर दी.)

हमने संतोष ओझा के वोटर आईडी को वेरीफाई करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्च में बिहार राज्य में संतोष ओझा की डिटेल्स सर्च की और पाया कि इनका वोटर आईडी बिहार के बक्सर विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव (EPIC No. WJJ2636066) है जहां इनका पोलिंग स्टेशन ‘नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर‘ है.

इसी प्रकार हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्च में दिल्ली में संतोष ओझा का डिटेल सर्च किया तो पाया कि इनका वोटर आईडी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव (EPIC No. NEC2789717) है जहां इनका पोलिंग स्टेशन ‘सर्वोदय कन्या विद्यालय’ है.

ये दोनों डिटेल्स, भाजपा नेता संतोष ओझा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों से मेल खाती है. चूंकि एक पोस्ट में उन्होंने बिहार में वोट डालते हुए तस्वीर पोस्ट की जिसके बैकग्राउंड में बक्सर स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय देखा जा सकता है, इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में वोट डालने की जो तस्वीर पोस्ट की है, उसके बैकग्राउंड में सर्वोदय कन्या विद्यालय का बोर्ड दिखाई दे रहा है. दोनों डिटेल्स में संतोष ओझा के पिता का नाम नागेंद्र नाथ ओझा है.
नागेंद्र पांडे
दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार ने 6 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसके बैकग्राउंड में मतदान केंद्र दिख रहा है जिसपर “राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गुठनी, सीवान” लिखा था. इससे पहले उन्होंने 5 फ़रवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में उनके गले में एक आई कार्ड दिख रहा है जो अक्सर राजनीतिक पार्टियों के बूथ लेवल के प्रतिनिधि को दिया जाता है. (बाद में नागेंद्र पांडे ने 6 नवंबर 2025 वाली तस्वीर अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर प्राइवेट या डिलीट कर दी.)

नागेंद्र कुमार के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर कवर फोटो में I&S Buildtech pvt ltd के एक पैम्फ्लेट की तस्वीर लगी है. फ़ेसबुक पर इस कंपनी के नाम का एक पेज है जिसके डिटेल्स में एक मोबाइल नंबर और नागेंद्र कुमार का ईमेल दिया हुआ है.

हमें यही नंबर दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नागेंद्र पांडे के नाम से दिया हुआ मिला जिसमें बताया गया है कि वे 33-द्वारका के पार्ट नंबर 157 से भाजपा के बूथ लेवल के प्रतिनिधि थे. इससे ये सत्यापित हो जाता है कि नागेंद्र कुमार का आधिकारिक नाम नागेंद्र पांडे है. इनके प्रोफ़ाइल के हेडर में जिस कंपनी की तस्वीर लगी है, उसके पेज पर नागेंद्र कुमार का नंबर और ईमेल दिया हुआ है.

हमने नागेंद्र पांडे के वोटर आईडी को वेरीफाई करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्च में बिहार राज्य में नागेंद्र पांडे का डिटेल सर्च किया तो पाया कि इनका वोटर आईडी बिहार के सीवान ज़िले के दरौली विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव (EPIC No. HZD4648150) है जहां इनका पोलिंग स्टेशन ‘राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंगारा’ है.

इसी प्रकार, हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्च में दिल्ली में नागेंद्र पांडे की डिटेल सर्च की तो पाया कि इनका वोटर आईडी दिल्ली के द्वारका विधानसभा क्षेत्र में पार्ट नंबर 157 के क्रमांक नंबर 107 के रूप में एक्टिव (EPIC No. RBI6602254) है जहां इनका पोलिंग स्टेशन ‘जीबीएसएस स्कूल’ है.

ये दोनों जानकारियां भाजपा नेता नागेंद्र पांडे द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों से मेल खाती हैं. चूंकि एक पोस्ट में उन्होंने बिहार में वोट डालते हुए तस्वीर पोस्ट की जिसके बैकग्राउंड में सीवान स्थित ‘राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गुठनी’ लिखा है. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में वोट डालने की जो तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने गले में एक आई कार्ड लटकाया हुआ था, उनका नाम और मोबाइल नंबर दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट पर द्वारका से भाजपा के बूथ लेवल के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद है. यहां भी उनके वोटर आईडी कार्ड में उनका विधानसभा क्षेत्र, पार्ट नंबर आदि उस डिटेल से मेल खाता है जहां से वो भाजपा के बूथ लेवल प्रतिनिधि थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




