भारत में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (UCC) कई सालों से चर्चा का विषय रहा है. इस कानून के तहत देश के हर नागरिक पर समान कानून लागू करने का प्रावधान है जिसमें हर धर्म, समुदाय, प्रांत के लोग शामिल हैं. समय-समय पर इसकी आलोचनाएं भी होती रही हैं. कई आलोचकों का कहना है कि इस कानून के प्रभाव में आने से हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई, पारसी धर्म के पर्सनल लॉ खत्म हो जाएंगे जिससे उनके अधिकारों का हनन होगा. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के एक कार्यक्रम में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड का ज़िक्र किया जिसके बाद से इसकी चर्चा ने जोड़ पकड़ लिया है. विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया, वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके पार्टी के मुखिया एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि ये देश में अस्थिरता पैदा करने और धार्मिक हिंसा करवाने की कोशिश है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी से समान नागरिक संहिता पर सवाल पूछते हुए कहा कि आपका प्रस्ताव कितना “समान” है? क्या इसमें हिंदू, आदिवासी, उत्तर-पूर्वी लोग सभी शामिल होंगे? इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि आपकी पार्टी हर दिन मुसलमानों को क्यों टारगेट करती है?
14 जून को कानून एवं न्याय मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए UCC के बारे में बड़े पैमाने पर मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों और जनता के विचारों को जानने का निर्णय लिया था. इच्छुक व्यक्ति और संगठन memberecretary-lci@gov.in पर ईमेल द्वारा भारत के लॉ कमीशन को अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं. बाद में लॉ कमीशन ने इसका डेडलाइन बढ़ाकर 28 जुलाई कर दिया.
इसके बाद से एक नंबर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि 20 लाख मुस्लिम और ईसाइयों ने UCC के खिलाफ वोट किया है. हिंदुओं से 9090902024 पर मिस कॉल करके UCC का समर्थन देने को कहा जा रहा है. सुब्बा राव नाम के यूज़र ने ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया.
भाजपा नेता और ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने भी 9090902024 मोबाइल नंबर को UCC से जोड़कर ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
विनोद शर्मा नाम के यूज़र ने भी वायरल मोबाइल नंबर को UCC से जोड़कर शेयर किया और लोगों से इसपर मिस्ड कॉल करने की अपील की.
इसी प्रकार कई अन्य यूज़र्स ने भी हिंदुओं से 9090902024 पर मिस कॉल कर UCC का समर्थन करने की बात कही है.
फ़ैक्ट-चेक
हमने इस नंबर को सर्च किया तो हमें इंडिया टुडे का 31 मई 2023 को पब्लिश्ड आर्टिकल मिला जिसमें बताया गया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक विशेष नंबर 9090902024 के साथ एक अनोखा ‘मिस्ड कॉल’ अभियान शुरू किया है.
द हिन्दू की वेबसाइट पर 31 मई 2023 को पब्लिश्ड आर्टिकल के मुताबिक, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार ने लोगों के लिए मोदी सरकार के समर्थन में मिस्ड कॉल देने के लिए एक मोबाइल फ़ोन नंबर 9090902024 की घोषणा की थी.
29 जून को भारतीय जनता पार्टी ने आधिकारिक हैंडल से इस नंबर को ट्वीट करते हुए लोगों से ‘जनसंपर्क से जन समर्थन’ अभियान में शामिल होने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल करने की अपील की.
9 साल…
सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के!‘जनसंपर्क से जन समर्थन’ अभियान से जुड़ने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल करें। pic.twitter.com/RAAt06ntML
— BJP (@BJP4India) June 29, 2023
लॉ कमीशन ने 7 जुलाई को UCC से संबंधित प्रसारित होने वाले कुछ व्हाट्सएप टेक्स्ट, कॉल और संदेशों के बारे में एक डिसक्लेमर जारी किया. इसमें कहा गया है कि कुछ फोन नंबर गलत तरीके से भारत के लॉ कमीशन से जोड़ा जा रहा है. यह स्पष्ट किया जाता है कि लॉ कमीशन का इन संदेशों और कॉलों से कोई संबंध नहीं है. साथ ही उन्होंने इन नंबरों की ज़िम्मेदारी लेने या समर्थन करने से साफ इनकार किया.
The Law Commission of India cautions the people against the fraudulent WhatsApp text, messages and calls being circulated regarding #UniformCivilCode. The Commission clarifies that it has no involvement or connections with these texts.#UCC pic.twitter.com/5tuOJv7O3A
— Live Law (@LiveLawIndia) July 7, 2023
कुल मिलाकर, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भारतीय जनता पार्टी के मिस्ड कॉल कैम्पेन वाले मोबाइल नंबर को UCC के समर्थन में हिंदुओं के समर्थन में चल रहे कैम्पेन का बताकर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.