भाजपा नेता जेपी नड्डा, आदेश गुप्ता और मीनाक्षी लेखी ने खुद की कुछ तस्वीरें ट्वीट कीं. ये तस्वीरें झुग्गीवासियों के लिए भाजपा दिल्ली के अभियान “झुग्गी सम्मान यात्रा” के समापन की थीं. इन तस्वीरों में ये लोगों को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. तस्वीरों में कैंपेन का एक पोस्टर नज़र आ रहा है. पोस्टर में कई “झुग्गीवासियों” को दिखाया गया है और उनमें तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन भी शामिल हैं. नीचे पोस्टर्स में उनके चेहरे को हाईलाइट किया गया है.
बीजेपी दिल्ली ने भी यही पोस्टर अक्टूबर में अभियान शुरू होने पर ट्वीट किया था.
आज प्रातः 10 बजे जवाहर कैम्प,कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया से प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp के नेतृत्व में #JhuggiSammanYatra निकलेगी जिसका शुभारंभ प्रदेश प्रभारी श्री @PandaJay करेंगे।
Watch it live on-
●https://t.co/gJXAwCdJGy
●https://t.co/hRBzdtm3TK pic.twitter.com/qaSTQTSfe6— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 15, 2021
पेरुमल मुरुगन की तस्वीर का भाजपा ने किया ग़लत इस्तेमाल
बीजेपी के पोस्टर पर जो तस्वीर लगी थी उस तस्वीर का इस्तेमाल न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया था.
The true pleasure of Perumal Murugan’s latest book lies in his adept explorations of male and female relationships https://t.co/UXQehqHfhS
— New York Times Books (@nytimesbooks) October 21, 2018
पेरुमल मुरुगन ने भी अपनी तस्वीर के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मैं झुग्गियों से ताल्लुक रखता हूं.”
குடிசைவாசிகளில் ஒருவனாக இருக்கிறேன். மகிழ்ச்சி மகிழ்ச்சி.
I belong to the slums….
Posted by Perumalmurugan on Monday, 29 November 2021
तस्वीर के ग़लत इस्तेमाल के बारे में संपर्क करने पर भाजपा दिल्ली के उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हम डिज़ाइन टीम के साथ चेक करेंगे कि क्या हुआ था.” द इंडियन एक्सप्रेस इस कार्यक्रम का समन्वय कर रहे भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उपाध्यक्ष अशोक गोयल से संपर्क करने की काफ़ी कोशिश की. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.