उत्तर प्रदेश शिक्षक योग्यता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई. ये परीक्षा 28 नवंबर को होने वाली थी. इस दौरान सोशल मीडिया पर सड़क किनारे सो रहे छात्रों की एक तस्वीर शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि UPTET के उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए सर्दी की रात में ज़मीन पर सोए और अगले दिन परीक्षा रद्द कर दी गई.

ये तस्वीर फ़ेसबुक पेज ‘मुलायम पुत्र अखिलेश’ और फेसबुक ग्रुप ‘बेसिक शिक्षा खबर उत्तर प्रदेश: प्राइमरी का मास्टर: बेसिक शिक्षा परिषद’ और ‘SSC एग्जाम’ में शेयर की गई.

This slideshow requires JavaScript.

ट्विटर पर भी ये तस्वीर वायरल है.

फ़ैक्ट-चेक

राजस्थान बेरोज़गारी यूनिफ़ाइड फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को टैग करते हुए इस घटना का एक वीडियो ट्वीट किया.

उपेन यादव ने अखबार में छपी खबरों की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में देखा जा सकता है यही लोग सड़क किनारे बैठे हैं न कि सो रहे हैं. ये तस्वीर दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट की है. आर्टिकल के अनुसार, राजस्थान के बेरोज़गार पुरुष और महिलाएं पिछले 46 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को इन युवाओं ने लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए ठंड में रात गुज़ारी थी.

.

द इंडियन एक्सप्रेस की 29 नवंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, “प्रदर्शन करने वालों की मांग है कि उन सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां हों जिनके लिए भर्ती परीक्षाएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं. साथ ही राज्य सरकार की नौकरियों के लिए ज़्यादा वैकेंसी और गैर- प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक करने वालों के खिलाफ़ जमानती कानून होना चाहिए.”

यूपी पुलिस फ़ैक्ट-चेक हैंडल से इस वायरल दावे का खंडन करते हुए तस्वीर को राजस्थान के युवकों का बताया गया है.

इस तरह, राजस्थान के युवाओं द्वारा बेरोज़गारी के खिलाफ़ लखनऊ में किए गए विरोध प्रदर्शन की तस्वीर, UPTET के उम्मीदवारों क बताकर शेयर की गई. गौरतलब है कि यूपी में युवाओं ने TET परीक्षा रद्द होने का विरोध किया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.