प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह, जो हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, ने 24 अप्रैल को एक लाइव वीडियो ट्वीट किया। सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दिल्ली में मुहल्ला क्लीनिक के अपने दौरे के इस वीडियो का प्रसारण किया था। मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य केंद्रों के एक नेटवर्क के माध्यम से सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। वीडियो में, विजेंदर सिंह एक क्लिनिक का दौरा करते हैं, और इसे बंद पाते हैं।
— Vijender Singh (@boxervijender) April 24, 2019
इस वीडियो को शर्मिष्ठा मुखर्जी और राधिका खेरा सहित कई प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने रिट्वीट किया।
Please watch to see the state of Mohalla Clinic & Swachh Bharat Abhiyan👇 https://t.co/epSffvMqai
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) April 24, 2019
लाइव वीडियो लगभग 4 मिनट का है। इसकी शुरुआत यह दिखलाने से होती है कि एक कार में बैठे विजेंदर सिंह कहते हैं कि उनके दोस्त को सिरदर्द है और वे एक अस्पताल की तलाश कर रहे हैं। वीडियो को पेरिस्कोप का उपयोग करके शूट किया गया था, जो एक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है।
जिनका मोहल्ला क्लिनिक ही बीमार है,
सोचों @AamAadmiParty सरकार कितनी लाचार है !!!भाजपा की B टीम का सच! https://t.co/llfqgiYKFi
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) April 24, 2019
थोड़ी देर बाद, जैसे ही वे एक इमारत के पास पहुंचते हैं, सिंह कहते हैं, ”चलिए चलिए केजरीवाल साहब का मोहल्ला क्लिनिक हमको दिख गया है”। यह बंद मिलता है।
वह कहते है, “अब देखिए मोहल्ला क्लीनिक, आम आदमी पार्टी बंद है”।
सिंह कहना जारी रखते हैं, “अब क्या करें मेडिसिन तो मिलती नहीं है, भैया ये सब बनावटी बात मोहल्ला क्लीनिक की हालत आप यहां देख सकते हैं”। क्लीनिक का चक्कर लगाते हुए जब वह कचरे के ढेर के सामने पहुंचते हैं तो वह स्वच्छ भारत अभियान को भी आड़े हाथ लेते हैं।
विजेंदर सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है, “देखिए लोगों ने यहां एसी लगा रखे हैं फिर भी बाहर से ताला बंद है। ये मोहल्ला क्लीनिक की हालत है, ये केजरीवाल सरकार की हालत है”। इस वीडियो को उन्होंने #Mohlaclinic kud bimar (@मोहल्ला क्लीनिक खुद बीमार) हैशटैग के साथ शेयर किया है।
देर से क्लीनिक पहुंचे विजेंदर सिंह!
राजनेता बने इस पूर्व मुक्केबाज की यह क्लिनिक यात्रा निराशा में समाप्त नहीं हुई होती, यदि वह समय पर वहां पहुंचते। सिंह ने 24 अप्रैल को दोपहर बाद 2:40 बजे वीडियो को लाइव-ट्वीट किया था।
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कार्य करते हैं। स्पष्ट रूप से इसे दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर उल्लेख किया गया है।
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी इसी समय का विज्ञापन दिया गया है।
(AAP) Mohalla Clinic started in Sec 10, Dwarka at Rajkiya Pratibha Vikas Vidyalaya.
Timings 8 AM to 2 PM
Posted by Aam Aadmi Party on Thursday, 4 May 2017
मोहल्ला क्लीनिकों पर केजरीवाल सरकार को बेनकाब करने का विजेंदर सिंह का प्रयास 40 मिनट देरी से शुरु हुआ।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.