प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर लाठीचार्ज करते पुलिसकर्मियों के भीड़ का वीडियो व्हाट्सएप पर प्रसारित हो रहा है। व्हाट्सएप पर वायरल उक्त वीडियो के साथ यह दावा किया गया है- “शाहआलम मे पत्थरमारा करने से पहेले पुलीस ने बिना कीसी वजह के लाठीचार्ज कीया ,,, पब्लिक पर”। ऑल्ट न्यूज़ को इसकी तथ्य-जांच के अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

इसी दावे के साथ इस क्लिप को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।

19 दिसंबर को, नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के विरोध ने हिंसक मोड़ ले लिया और अहमदाबाद, गुजरात के शाह आलम क्षेत्र में 19 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाम लगभग 5 बजे, प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थर फेंकने और पुलिसकर्मियों और उनके वाहनों पर हमला करने के साथ हिंसा भड़की। पुलिस कथित तौर पर प्रदर्शन स्थल से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने आई थी।

द इंडियन एक्सप्रेस ने 20 दिसंबर को खबर दी, “कई वीडियो दिखलाते हैं कि भीड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम वैन पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।”-(अनुवाद)

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए, अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने कहा, “हमने लगभग 32 लोगों को हिरासत में लिया है, हम FIR दर्ज़ कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरों की पहचान कर रहे हैं। घटना में 19 पुलिसकर्मी घायल हुए।”

तथ्य-जांच

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ट्विटर पर कई अन्य उपयोगकर्ताओं ने दावा किया कि वीडियो लखनऊ, उत्तर प्रदेश का है। पत्रकार सौरभ त्रिवेदी ने 19 दिसंबर 2019 को यह वीडियो इस संदेश के साथ पोस्ट किया, “#Lucknow Police ने लोगों पर लाठीचार्ज किया जो नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का विरोध करने एकत्र हुए थे। #CAA_NRC #lucknowprotest”।

यह पुष्टि करने के लिए कि वीडियो लखनऊ का है ,अहमदाबाद का नहीं, हमने इसका फ्रेम दर फ्रेम विश्लेषण किया और उनमें से एक फ्रेम का मिलान द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर से किया।

नीचे की तुलना में, हमने द इंडियन एक्सप्रेस की तस्वीर के साथ वीडियो से लिए गए एक फ्रेम को रखा है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट ने पुष्टि की कि वह वीडियो लखनऊ का है।

Left: Screengrab from video Right: The Indian Express

अहमदाबाद सिटी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी स्पष्ट किया गया है कि सोशल मीडिया पर चल रहा वीडियो लखनऊ है, अहमदाबाद का नहीं।

निष्कर्षतः, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो, अहमदाबाद पुलिस द्वारा शाह आलम में प्रदर्शनकारियों को उकसाने के रूप में साझा किया गया।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.