सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस सांसद छत्रपति शाहू शाहजी को इस तरह कान पकड़ते हुए दिखाया गया है जैसे वो किसी बात के लिए माफी मांग रहे हैं. तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि साहू शाहजी (जो छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं) ने क्षेत्र में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए विशालगढ़ के अल्पसंख्यक समुदाय से माफी मांगी.
नवनिर्वाचित सांसद ने 16 जुलाई को विशालगढ़ का दौरा किया, जिसके दो दिन बाद विशालगढ़ किला क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान के पक्ष में एक रैली ने सांप्रदायिक मोड़ ले लिया था और जिसके बाद दंगे जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. भीड़ ने विशालगढ़ किले से तीन किलोमीटर दूर मुस्लिम बहुल गांव गजपुर पर हमला कर दिया.
सोशल मीडिया पर अक्सर ग़लत सूचना और झूठ फैलाने वाले ऋषि बागरी (@rishibagree) ने इस तस्वीर को ऊपर बताए गए दावे के साथ ट्वीट किया है. ऋषि ने लिखा, “वंशज महाराष्ट्र में विरासतों को शर्मसार करते रहते हैं.” उन्होंने कांग्रेस सांसद का ज़िक्र करते हुए चुटकी ली. (आर्काइव)
Chhatrapati Shivaji Maharaj descendant👉 Shahu Chhatrapati, Congress MP from Kolhapur holding his ears, seeking an apology from the local minority community for the anti-encroachments drive on historic Vishalghad.
Descendants keep shaming legacies in Maharashtra pic.twitter.com/CeNjJKuLYy
— Rishi Bagree (@rishibagree) July 18, 2024
राईटविंग इन्फ्लुएंसर नेता रौशन सिन्हा (@MrSinha_) ने भी वायरल तस्वीर पोस्ट की जिसमें शाहू छत्रपति अपने कान छूते दिख रहे हैं. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद का कृत्य शिवाजी महाराज की विरासत का ‘अपमान’ है. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक ट्वीट हटा दिया गया है. (आर्काइव)
एक अन्य X-वेरिफ़ाईड अकाउंट (जिसका यूज़रनेम स्मिता देशमुख (@स्मितादेशमुख) है) वायरल दावे को शेयर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस सांसद ने अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का सहारा लेकर महाराष्ट्र के साथ-साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को ‘शर्मिंदा’ किया है. (आर्काइव)
Chhatrapati Shivaji Maharaj descendant👉 Shahu Chhatrapati, Congress MP from Kolhapur holding his ears, seeking an apology from the local minority community for the anti-encroachments drive on historic Vishalghad.
Descendants keep shaming legacies in Maharashtra pic.twitter.com/CeNjJKuLYy
— Rishi Bagree (@rishibagree) July 18, 2024
X पर कई अन्य यूज़र्स ने भी यही दावा किया.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल हो रही तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें वेरिफ़ाईड यूज़र @Anand_Dasa88 का एक ट्वीट मिला जिसमें कहा गया था कि वीडियो में दिख रही महिलाएं कांग्रेस सांसद से शिकायत कर रही थीं कि किसी ने उनकी बालियां चुरा ली हैं. इसके बाद शाहू छत्रपति ने अपने कान छूकर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
काँग्रेस खासदार छत्रपती शाहू महाराज आणि सतेज पाटील यांनी विशालगड ला जाऊन समाजकंटकांचा डाव उधळून लावला म्हणून छत्रपतींची या ना त्या कारणाने बदनामी करने चालू आहे.
छत्रपतींनी कान पकडून माफी मागितली असं भाजप IT सेल वाले पसरवत आहेत. पण ती महिला तिच्या कानातले दागिने कोणीतरी ओढून नेले… pic.twitter.com/hjZPTNtMDW
— Adv Anand Dasa (@Anand_Dasa88) July 18, 2024
इसकी पुष्टि करने के लिए, हमने यूट्यूब पर एक सबंधित कीवर्ड सर्च किया और इंडिया टुडे ग्रुप के मराठी न्यूज़ चैनल, मुंबई तक द्वारा अपलोड किया गया ये वीडियो मिला. वायरल हिस्सा 1 मिनट 38 सेकेंड के आसपास देखा जा सकता है, जिसमें शाहू छत्रपति को अपने कानों को छूकर महिला की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए दिखाया गया है.
ध्यान से सुनने पर, ऑल्ट न्यूज़ ने पता लगाया कि महिला कांग्रेस सांसद को बता रही थी कि कैसे रैली में आए लोग एक अन्य महिला के घर में घुस गए और उसके कानों से बालियां छीन लीं. वो कहती हैं, “इसके घर में घुस कर इसके कान में से इसका निकाल लिए…” इसके बाद, शाहू छत्रपति को अपने कानों को छूते हुए और अपने बगल में किसी को बताते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है कि इसे गजपुर गांव में शूट किया गया था. ये वो जगह है जहां 14 जुलाई को भीड़ द्वारा स्थानीय लोगों पर हमला किया गया था, जिसके कारण आगजनी और पथराव हुआ था, जैसा कि पहले बताया गया है.
मिलाकर, सोशल मीडिया पर ये झूठा दावा शेयर किया जा रहा है कि कोल्हापुर से कांग्रेस सांसद शाहू छत्रपति ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए विशालगढ़ क्षेत्र में अपने कान छूकर अल्पसंख्यकों से माफी मांगी. माफी की पूरी कहानी मात्र कल्पना है. सांसद उस वक्त अपने कान छूकर महिला की शिकायत को बेहतर समझने की कोशिश कर रहे थे. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने एक महिला के कानों में पहनी बालियां छीन लीं थीं.
प्रांतिक अली ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.