2 तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा दिखाई दे रहा है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दृश्य है.
कांग्रेस लीडर ऋतु चौधरी ने ये तस्वीरें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जोड़कर शेयर कीं. (आर्काइव लिंक)
गुजरात कांग्रेस के सचिव रामकिशन ओझा ने भी दावा किया कि ये तस्वीरें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की हैं. और तस्वीरों में दिख रहा जनसैलाब राजस्थान के झालावाड़ में राहुल गांधी के स्वागत में उमड़े भीड़ की है. (आर्काइव लिंक)
मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले के आलोट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट में दावा किया कि ये राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उमड़े जनसैलाब का दृश्य है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीरों को हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. पली तस्वीर हमें पंकज महाराज के ट्विटर अकाउंट पर मिली. इसमें लिखा था कि ये तस्वीर 3 दिसंबर 2022 को गुरु महाराज के भंडारा कार्यक्रम की है.
जयगुरुदेव 3 dec 2022
पूज्य दादा गुरु महाराज के पावन भंडारे के कार्यक्रम में उमड़ा आस्था का महा मानव जन सैलाब pic.twitter.com/czBloXNBpo— pankaj ji mahraaj (@mahraajpankaj) December 3, 2022
नीचे दिए विजुअल कम्पेरिजन में वायरल तस्वीर और भंडारा कार्यक्रम के तस्वीर में समानता देखी जा सकती है.
दूसरी तस्वीर की असलियत का पता लगाने के लिए हमने पंकज महाराज का ट्विटर अकाउंट देखा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि ये मथुरा स्थित जय गुरुदेव आश्रम का दृश्य है.
जयगुरुदेव 3 dec 2022
कार्यक्रम – जयगुरुदेव आश्रम मथुरा pic.twitter.com/DpAWM0zClS— pankaj ji mahraaj (@mahraajpankaj) December 3, 2022
इस ट्वीट में मौजूद तस्वीरें अलग ऐंगल से ली गई हैं. गौर से देखने पर हमने पाया कि इनमें से एक तस्वीर दूसरी वायरल तस्वीर से मेल खाती है. नीचे हमने दोनों तस्वीरों की तुलना की है. हमने पाया कि कि दोनों तस्वीर एक ही जगह की है. यानी, ये तस्वीर भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की नहीं, बल्कि मथुरा में जय गुरुदेव आश्रम पर आयोजित भंडारे की है.
यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें पंकज महाराज का मथुरा में हुए सत्संग का वीडियो मिला. इसे 3 दिसंबर 2022 को लाइवस्ट्रीम किया गया था. इस वीडियो में कई ऐसे फ्रेम्स हैं जो वायरल तस्वीर से मेल खाते हैं.
उदाहरण के लिए नीचे दिए विजुअल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि लाइवस्ट्रीम वीडियो का 40 मिनट 10 सेकेंड वाला हिस्सा वायरल तस्वीर से मेल खाता है.
कुल मिलाकर, कांग्रेस से जुड़े कुछ नेताओं ने मथुरा में जय गुरुदेव आश्रम पर आयोजित भंडारे में उमड़े जनसैलाब की तस्वीर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जोड़कर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.