एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सड़क पर लोगों का हुजूम नज़र आ रहा है. लोग घर की छतों से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का वीडियो है.
कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए इसे राहुल गांधी के समर्थन में उतरा जनसैलाब बताया. (आर्काइव लिंक)
राहुल गांधी के लिए उमड़ा जनसैलाब देखिए : pic.twitter.com/yClIHdc5zM
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) October 22, 2022
कांग्रेस मुंबई के कोषाध्यक्ष भूषण पाटिल ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के आखरी दिन, रायचूर ने जनसैलाबी इतिहास रच दिया”. (आर्काइव लिंक)
कांग्रेस नेता सलमान अनीस ने वीडियो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जोड़कर ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल के सोशल मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर मनीष तिवारी, लुटियन्स मीडिया, श्रीन श्री समेत कई यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो की असलियत का पता लगाने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. एक यूज़र ने ये वीडियो 12 अक्टूबर 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया था. कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो आंध्र प्रदेश के त्योहार पाइडीथल्ली श्रीमनु है. इसके साथ यूज़र ने टाइटल में जगह का नाम विजयनगरम मेंशन किया है.
हमने वीडियो को गौर से देखा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कंपनी सोनी का आउटलेट दिख रहा है. यूट्यूब पर अपलोड किये गए वीडियो से लोकेशन का क्लू लेकर हमने सोनी के आउटलेट को गूगल मैप पर सर्च किया. मालूम चला कि ये आउटलेट आंध्र प्रदेश के विजयनगरम ज़िले के फोर्ट रोड पर स्थित है.
हमने इस यूज़र का यूट्यूब चैनल देखा तो पाया कि इसने इसी त्योहार को लेकर एक और वीडियो भी अपलोड किया था.
इस वीडियो में होटल आनंद ग्रैंड फोर्ट दिखाई दे रही है. गूगल मैप पर इस होटल को सर्च करने पर हमें मालूम चला कि ये आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में है.
गौर करने वाली बात ये है कि वायरल वीडियो में दिख रहे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कंपनी सोनी का आउटलेट और दूसरे वीडियो में दिख रहे होटल आनंद ग्रैंड फ़ोर्ट में मात्र 300 मीटर का अंतर है. पास में ही श्री श्री श्री पाइडीथल्ली अम्मावारी मंदिर है. वायरल वीडियो में मनाए जाने वाला त्योहार पाइडीथल्ली श्रीमनु उत्सव इस मंदिर से संबंधित है.
और ज़्यादा जानकारी जुटाने के लिए हमने गूगल ट्रांस्लेट की मदद से की-वर्ड्स को तेलगू में ट्रांस्लेट किया. और बाद में इन की-वर्ड्स को फ़ेसबुक पर सर्च किया. हमें विजयनगरम यूथ नाम के फ़ेसबुक पेज पर 11 अक्टूबर को इस त्योहार से जुड़ी तस्वीरें मिलीं.
సిరిమాను జాతర మహోత్సవాలు photos ఉత్తరాంధ్ర కల్పవల్లి విజయనగరం ప్రజల ఆరాధ్య దైవం శ్రీ శ్రీ శ్రీ పైడితల్లి…
Posted by Vizianagaram Youth on Tuesday, 11 October 2022
फ़ेसबुक पोस्ट में मौजूद तस्वीरों को बारीकी से देखने पर पता चलता है कि वायरल वीडियो और तस्वीर में बहुत समानता है. उदाहरण के लिए सोनी आउटलेट का होर्डिंग, सड़क के डिवाइडर पर पौधे, बिल्डिंग की छत पर लगा त्रिपाल इत्यादि. नीचे विज़्यूअल्स कम्पेरिज़न से इसे बेहतर समझा जा सकता है. इससे ये कंफ़र्म किया जा सकता है कि वायरल वीडियो राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नहीं है. बल्कि ये आंध्र प्रदेश में मनाए जाने वाले त्योहार पाइडीथल्ली श्रीमनु उत्सव का वीडियो है.
आंध्र प्रदेश में 11 अक्टूबर को श्रीमनोत्सवम त्योहार मनाया गया था. जबकि 11 अक्टूबर को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर्नाटक के चित्रदुर्ग ज़िले में थी.
कुल मिलाकर, कई कांग्रेसी नेताओं और सोशल मीडिया यूज़र्स ने आंध्र प्रदेश के एक त्योहार में जुटी भीड़ को राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बताते हुए शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.