23 अक्टूबर 2022 को T20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला था. मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. सोशल मीडिया से लेकर खबरों में ये मैच काफी सुर्खियों में रहा. इस बीच भारत क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में एक शख्स मैच के दौरान गुस्से में आकार अचानक टीवी तोड़ देता है. ट्वीट करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “रिलेक्स पड़ोसी, ये सिर्फ़ एक खेल था. हमारे यहां दीपावली है तो पटाखे फोड़ रहे हैं और आप बेवजह टीवी फोड़ रहे हैं. नहीं यार टीवी का क्या कसूर.” (आर्काइव लिंक)
Relax Padosi , it’s only a game.
Hamaare yahan Deepawali hai toh pataakhe phod rahe hain aur aap bevajah TV 📺 phod rahe hain 🤣.Nahin yaar, TV ka kya kasoor. pic.twitter.com/AvVL4fOmny
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2022
वीरेंद्र सहवाग ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया. NDTV इंडिया ने वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के आधार पर इस वीडियो के बारे में आर्टिकल पब्लिश किया. (आर्टिकल का आर्काइव वर्ज़न)
और भी कई मीडिया संगठनों ने इस वीडियो के बारे में आर्टिकल्स पब्लिश किये. इस लिस्ट में इंडिया टुडे, टाइम्स नाउ, ज़ी24 तास, लाइव हिंदुस्तान, न्यूज़18 हिन्दी, ABP न्यूज़, जागरण, IBC24, स्पोर्ट्ज़ विकि शामिल है. इनमें से कुछ मीडिया आउटलेट्स ने इस वीडियो के बारे में बताते हुए लिखा है कि वीरेंद्र सहवाग ने ये वीडियो मज़ेदार बताते हुए शेयर किया. लेकिन आर्टिकल्स में ये वीडियो कहा का है या इसके सोर्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.
सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो शेयर किया गया है. (ट्विटर लिंक, फ़ेसबुक लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
वीरेंद्र सहवाग द्वारा ट्वीट किये गए वीडियो की असलियत का पता लगाने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब पर सर्च किया. 16 जून 2016 को ये वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. कैप्शन के मुताबिक, तुर्की और क्रोएशिया की मैच के चलते एक दर्शक ने गुस्से में टीवी और लैपटॉप तोड़ दिया था.
हालांकि वायरल वीडियो से अलग 2016 के इस यूट्यूब वीडियो में टीवी स्क्रीन पर क्रिकेट का नहीं बल्कि फुटबॉल का मैच चल रहा है.
आगे, हमें 16 जून 2016 का द सन का आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट में वीडियो के विज़्यूअल्स शामिल हैं. खबर के अनुसार, यूरो 2016 के दौरान तुर्की और क्रोएशिया का मैच चल रहा था. उस वक़्त तुर्की का ये शख्स अपनी बीवी के साथ मैच देख रहा था. सवाल पूछने पर इस व्यक्ति ने अपनी बीवी को रूम से बाहर जाने के लिए कहा. इसके बाद बीवी ने अपने स्मार्टफोन के ज़रिए टीवी को ऑन और ऑफ़ करना शुरू किया. मैच के बीच होने वाली रुकावटों की वजह से गुस्से में आकार इस आदमी ने लैपटॉप के 2 टुकड़े कर दिए और बाद में टीवी भी तोड़ दिया.
यूट्यूब पर इस घटना का पूरा वीडियो मौजूद है.
कुल मिलाकर, यूरो 2016 में तुर्की और क्रोएशिया के बीच हुए फुटबॉल मैच के दौरान एक शख्स ने गुस्से में आकार टीवी तोड़ दिया था. इस घटना का वीडियो पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और कई मीडिया संगठनों ने T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच से जोड़कर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.