संसद में भाषण का एक वीडियो जिसमें पीएम मोदी की आलोचना की जा रही है, नेपाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. यूज़र्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद मे मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को जरूर सुनना चाहिए और खासकर के अंध भक्तों को.”

साल 2021 में भी ये वीडियो कई फ़ेसबुक और ट्विटर यूज़र्स ने शेयर किया था.

यूज़र ओम मीना ने फ़ेसबुक ग्रुप ‘डॉ. कन्हैया कुमार’ में ये वीडियो शेयर किया. इसे 900 से ज़्यादा बार शेयर किया गया.

 

फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो नेपाल का नहीं है. वीडियो में भाषण देने वाले शख्स हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी हैं. लाइव टाइम्स टीवी ने 17 मार्च को भाषण का ये वीडियो अपलोड किया था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में दिया गया ये भाषण इंडियन नेशनल कांग्रेस-हिमाचल प्रदेश ने भी अपने ऑफ़िशियल फ़ेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था.

हिंदुस्तान लाइव ने रिपोर्ट किया था, “कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में निजीकरण पर शानदार भाषण दिया. जगत सिंह ने मोदी सरकार पर सरकारी कम्पनियों को बेचने के लिए निशाना साधा. कांग्रेस विधायक ने मोदी सरकार में निजीकरण की आलोचना की.”

जेएस नेगी ने खुद भी ये वीडियो अपनी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर शेयर किया था.

 

Discussion on the budget in the Assembly.

Posted by Jagat Singh Negi on Wednesday, March 17, 2021

कांग्रेस विधायक जेएस नेगी का हिमाचल प्रदेश विधानसभा में दिया गया भाषण नेपाल का बताकर वायरल है. लोगों ने कहा कि नेपाली नेता मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.