पिछले सप्ताह पुणे ने भारी बारिश का सामना किया। इस संदर्भ में, एक जलाशय का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ साझा किया गया है कि यह पुणे में पवना बांध का है। 14 सेकंड के वीडियो के साथ एक संदेश भी साझा किया गया है –“भारत के पुणे के चार जलाशयों में से एक के द्वारा खोले गए”-(अनुवाद)।
Opened floodgates of one of the four reservoirs in Pune, India. pic.twitter.com/MrYeSNddzu
— Swaminathan P (@swami2005) August 5, 2019
ऑल्ट न्यूज़ को एक अन्य ट्वीट मिला, जिसमें समान दावा किया गया है –“पुणे का पवना बांध”-(अनुवाद)।
हमें अपनी मोबाइल एप पर इस दावे की जांच करने के लिए कई लोगों ने अनुरोध किया है।
तथ्य जांच
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो को इनवीड के इस्तेमाल से कई की-फ्रेम में तोड़ा। उनमें से एक की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें अप्रैल 2019 में पोस्ट किया हुआ समान वीडियो मिला। पोस्ट के मुताबिक, यह वीडियो चीन की yellow नदी पर स्थित एक बांध का वीडियो है।
Yellow River – druga najdłuższa rzeka w Chinach
Yellow River – druga najdłuższa rzeka w Chinach 🇨🇳 😮😮😮
___________________________
Dziękujemy za dotychczasowe polubienia naszego fanpage i prosimy o kolejne. Naszą prace wykonujemy z pasji, nie mając za to żadnego wynagrodzenia. Dziękujemy, że jesteście z nami ❤❤❤
Nasz fanpage 👉 www.facebook.com/sjpiekny/
Nasza grupa 👉www.facebook.com/groups/swiat.jest.piekny/Posted by Świat jest piękny – magiczne miejsca on Friday, 26 April 2019
आगे की-वर्ड ‘Yellow River dam‘ से सर्च करने पर, हमें यूट्यूब पर नवंबर 2018 में पोस्ट किया गया समान वीडियो मिला। इस वीडियो के साथ दिए गए विवरण के मुताबिक,”चीन के Xiaolangdi Dam से निकल रही yellow नदी के विशाल और अद्भुत जल प्रवाह को देखा गया है”-(अनुवाद)। चीन के हेनान प्रांत में जियाउआन में Xiaolangdi Dam है।
हमे चीन के एक समाचार संगठन Xinhua द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें जुलाई 2018 में लिया गया वीडियो पोस्ट किया गया था।
“Water from the sky”: China discharges water from Xiaolangdi Dam in an annual cleansing effort to prevent #flooding along #YellowRiver pic.twitter.com/9HQnL5aP7C
— China Xinhua News (@XHNews) July 26, 2018
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के साथ Xiaolangdi dam के वीडियो के स्क्रीनशॉट को नीचे एक साथ कॉलाज बनाकर शामिल किया है ताकि दोनों के बीच की समानताओं को दिखाया जा सके। इसके अलावा दोनों वीडियो में पानी का रंग समान, गहरा भूरा है। इसका कारण मिट्टी है।
निष्कर्ष के तौर पर, साझा किए गए वीडियो में पुणे के पवना बांध नहीं बल्कि चीन की येलो नदी के Xiaolangdi dam को दिखाया गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.