यह बड़ा अजीब है- भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह खुद कहते हैं कि मीनाक्षी लेखी को वोट मत देना! तब किसी को भी लेखी जी को वोट क्यों देना चाहिए? -(अनुवाद)
उपरोक्त संदेश के साथ, दिल्ली के कांग्रेस नेता अजय माकन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का 2 मई को एक रैली में बोलते हुए, वीडियो ट्वीट किया। वीडियो क्लिप 18-सेकंड लंबी है। इसमें, अमित शाह को दर्शकों से अपील करते हुए कि वे भाजपा के दो उम्मीदवारों- मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी को वोट न दें, सुना जा सकता है। माकन ने वीडियो के लिए श्रेय देते हुए कांग्रेस नेता विशाल कुंद्रा को भी टैग किया है।
Its very strange-BJP President Sh Amit Shah himself says that do not vote for Meenakshi Lekhi!
Then why should anyone vote for Lekhi ji?
Please watch this video sent by @Kundra_Vishal 👇 pic.twitter.com/VaRXUBbiXA
— Ajay Maken (@ajaymaken) May 2, 2019
इस वीडियो क्लिप में अमित शाह के हूबहू शब्द हैं,
“मगर हमारे दोनों सांसद प्रत्याशी हैं, बहन लेखी हैं और रमेश बिधूड़ी हैं, ये एक भी काम के लिए इन दोनों को वोट मत देना, मैं कहता हूं आपको, भाजपा का अध्यक्ष होकर कहता हूं मेरे दोनों प्रत्याशी को ये एक भी काम के लिए वोट मत… ”। वीडियो क्लिप अचानक समाप्त हो जाती है।
क्लिप्ड वीडियो
अमित शाह की वीडियो क्लिप को गलत तरीके से संपादित कर संदर्भ से बाहर शेयर किया गया है, ताकि यह प्रतीत हो कि शाह अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट न देने की विचित्र अपील कर रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने 2 मई, 2019 को अपने यूट्यूब पेज पर लाइव स्ट्रीम किया था। शाह, दिल्ली के वसंत कुंज में रैली को संबोधित कर रहे थे। छठे चरण में 12 मई को राजधानी में मतदान होगा।
यह पूरा वीडियो नीचे पोस्ट किया गया है। प्रासंगिक भाग 1:20:05 से शुरू होता है और 1:21:00 पर समाप्त होता है, जो अमित शाह के शब्दों को संदर्भ में प्रस्तुत करता है।
अमित शाह कहते हैं,
“मित्रों, नरेंद्र मोदी की सरकार ने ढेर सारे काम किए, गरीबों के लिए बहुत सारे काम किए, घर दिया, बिजली दिया, शौचालय दिया, गैस का कनेक्शन दिया, शुद्ध पीने का पानी दिया, दिल्ली के लिए भी बहुत सारी चीजें दीं, मगर हमारे दोनों सांसद प्रत्याशी हैं, बहन लेखी हैं और रमेश बिधूड़ी हैं, ये एक भी काम के लिए इन दोनों को वोट मत देना, मैं कहता हूं आपको, भाजपा का अध्यक्ष होकर कहता हूं मेरे दोनों प्रत्याशी को ये एक भी काम के लिए वोट मत देना, दिल्ली के लिए एक लाख करोड़ रुपया मोदी जी ने खर्च करा है, उसके लिए भी वोट नहीं देना है, नहीं देना है, इनको वोट जरूर देना, मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है इसलिए वोट देना… ”।
सारांश रूप में, अमित शाह लोगों से, मोदी सरकार द्वारा किए गए कथित ढेर सारे काम के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर, भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील कर रहे थे। इस वीडियो के एक टुकड़े को गलत तरीके से संपादित किया गया, और अजय माकन जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा शेयर किया गया। उनके ट्वीट को करीब 300 बार रीट्वीट किया गया। यह बताए जाने के बाद कि वीडियो भ्रामक है, माकन ने यह ट्वीट अभी तक डीलीट नहीं किया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.