तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख अन्नामलाई के भाषण की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि उन्हें बंदूक हिंसा को बढ़ावा देते हुए देखा गया. वीडियो क्लिप उन्हें तमिल में ये कहते हुए सुना जा सकता है: “(अगर) आपके पास बंदूकें हैं, उन बैरल में गोलियां हैं और अगर मोदी का आदेश है, तो आप बस शूट कर के वापस आ सकते हैं. बाकी का ध्यान तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी रखेगी.” सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि इस तरह के भाषण के जरिए अन्नामलाई बंदूक हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. कई ट्विटर यूज़र्स ने इसी दावे के साथ अन्नामलाई की ये वीडियो क्लिप शेयर की है.

ट्विटर यूज़र वी द्रविड़ियन्स (@WeDravidians) ने 8 अगस्त को ये वीडियो शेयर किया और कैप्शन में भाजपा नेता द्वारा दिए गए इस बयान का ज़िक्र किया. इस ट्वीट को करीब 9 लाख बार देखा गया और 1,200 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया. (आर्काइव)

तमिल टेलीविजन एंकर और ट्विटर ब्लू यूज़र सुमंत रमन (@sumanthraman) ने ‘वी द्रविड़ियंस’ द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को कोट-ट्वीट किया. उनके ट्वीट को 75 हजार से ज़्यादा व्यूज मिले हैं. (आर्काइव)

अरमान (@Mehboobp1) नामक एक अन्य यूज़र खुद को एक कांग्रेस कार्यकर्ता बताता है. इन्होंने इसी तरह के दावे के साथ क्लिप शेयर किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ये इसी तरह की राजनीति करते हैं, आम आदमी को हिंसा करने के लिए ब्रेनवॉश करके ये ऊपर बैठकर हर दंगे से फायदा उठाएंगे.”

अन्य यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो क्लिप शेयर किया जिनमें @sanjayuvacha, @syedrafi और पत्रकार @raman_anuradha शामिल हैं. 

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

हमने देखा कि @WeDravidians के ट्वीट पर कुछ यूज़र्स ने बताया कि इस वीडियो क्लिप में भाजपा नेता की बातों का संदर्भ नहीं था. कुछ यूज़र्स ने कमेंट्स में अन्नामलाई के भाषण का एक लंबा वर्जन भी शेयर किया.

This slideshow requires JavaScript.

ट्विटर यूज़र विज श्रीराम (@sriramchennai07) ने भाषण का पूरा वीडियो शेयर किया जो 2 मिनट 3 सेकेंड का है.

भाजपा नेता के तमिल भाषण का हिंदी अनुवाद इस तरह किया जा सकता है: “…इसलिए श्री प्रभु और उनके परिवार के लिए उनकी पत्नी को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तुरंत ₹10 लाख का चेक दिया गया. ये तो एक शुरूआत है. आप सभी ने तमिलनाडु सरकार से एक अनुरोध किया है. मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैंने सरकार से अनुरोध करना बंद कर दिया है.’ मेरा मानना ​​है कि हम व्यक्तिगत तौर पर कार्य कर सकते हैं. अगर वे (TN सरकार) नहीं देते हैं, तो हमारी पार्टी के लोग पूरे तमिलनाडु से ये धनराशि जमा कर सकते हैं.”

“इसलिए आज उनकी पत्नी, चार महीने की बच्ची और उसकी दो साल की बहन (उम्र स्पष्ट नहीं)  के लिए उन दो लोगों की पत्नियों (स्पष्ट नहीं) से हम कहना चाहेंगे कि हम आपकी तत्काल जरूरतों का ख्याल रखने के लिए ₹10 लाख का ये चेक दे रहे हैं. इसके अलावा, हम उन दो बच्चों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी लेते हैं. हम इसका ख्याल रखेंगे, हम पार्टी के नेता हैं, ये हमारी ज़िम्मेदारी है. हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? ये सीमा पर तैनात हर सैनिक को एक मजबूत मेसेज देने के लिए है कि भले ही सरकार आपके साथ नहीं है, लेकिन हम आपके साथ हैं. अगर आपके पास बंदूकें हैं, बैरल में गोलियां हैं और आदेश जारी करने के लिए मोदी हैं, तो आप शूट कर सकते हैं और वापस लौट सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में बाकी चीजों का ध्यान रखेगी. भारतीय सेना में सीमा पर तैनात तमिलनाडु का हर सैनिक बिना किसी डर के कहेगा कि “नाम के पहले लगा टैग पीछे के नाम से ज़रुरी है” क्योंकि सामने की तरफ ‘इंडियन आर्मी’ लिखा है, और पीछे की तरफ हमारा नाम है.”

“इसलिए अगर वहां कोई और है, खासकर अन्य राज्यों से आए लोग, तो उन्हें तमिलनाडु के लोगों को देखना चाहिए और आश्चर्य करना चाहिए कि यहां ऐसे नेता, पार्टी कैडर और तमिल लोग हैं जो आपके लिए खड़े होंगे. ये कहना (करना) हमारा कर्तव्य और ज़िम्मेदारी है  कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी परिवार (अस्पष्ट) के लिए एक सुरक्षा कवच होगी…”

उपरोक्त भाषण बीजेपी नेता ने फ़रवरी 2023 में चेन्नई के एक विरोध रैली में दिया था. कथित तौर पर DMK पार्षद की पिटाई से भारतीय सेना के जवान एम प्रभु की मौत के बाद भाजपा के पूर्व सैनिक विंग ने विरोध रैली का आयोजन किया था. मामले का संदर्भ समझने पर ये साफ़ है कि भाजपा नेता गन वायलेंस को बढ़ावा नहीं दे रहे थे, बल्कि उन सैनिकों का ज़िक्र कर रहे थे जो सीमाओं पर तैनात हैं. पहले भी, अन्नामलाई के भाषण के ठीक बाद, ‘गन्स’ वाले हिस्से को लेकर भ्रम हुआ था, इसे संदर्भ से बाहर करके सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर किए गए थे. 

कुल मिलाकर, ये दावा झूठा है कि TN बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई गन वायलेंस को बढ़ावा को दे रहे हैं. उनके शब्दों को एक लंबे भाषण से काटकर बिना संदर्भ के शेयर किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.