सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) D Y चंद्रचूड़ की एक कथित अपील इन्फोग्राफ़िक के रूप में वायरल है. इसमें CJI की तस्वीर के साथ ये एक टेक्स्ट लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है: “हम लोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं भारत के संविधान, भारत के लोकतंत्र को बचाने की, लेकिन आप सब का सहयोग भी इसके लिए बहुत मायने रखता है, सब जनता एक होकर मिलकर सड़कों पर निकलो और सरकार से अपने हक़ के सवाल करो. ये तानाशाही सरकार तुम लोगों को डराएगी, धमकाएगी लेकिन तुमको डरना नहीं है, हौसला रखो और सरकार से अपना हिसाब मांगो, मैं तुम्हारे साथ हूं.”
पूरी तस्वीर में एक हेडर है जिस पर लिखा है, “भारतीय लोकतंत्र सुप्रीम कोर्ट ज़िंदाबाद.”
ओलंपिक पदक विजेता और राजनेता विजेंदर सिंह ने फ़ेसबुक पर अपने ऑफ़िशियल पेज पर इसका हिंदी वर्जन शेयर किया.
Bharat mata ki 🇮🇳
Posted by Vijender Singh on Thursday, 10 August 2023
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर इस कथन की सच्चाई जानने के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं.
फ़ैक्ट-चेक
सबसे पहले, हमने CJI की इस सार्वजनिक अपील के बारे में न्यूज़ रिपोर्ट्स की तलाश की. हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट कोई नहीं मिली. हमने देखा कि कई मीडिया आउटलेट्स ने इस वायरल बयान को फ़र्ज़ी बताया है. इनमें हिंदुस्तान टाइम्स, द वायर, द टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे मीडिया आउटलेट्स प्रमुख हैं.
सुप्रीम कोर्ट के जनसंपर्क कार्यालय ने 14 अगस्त को एक प्रेस नोट जारी कर इस वायरल कोट को ग़लत बताया. इसे यहां देखा जा सकता है. इसमें कहा गया है कि “ये पोस्ट फर्ज़ी, गलत इरादे से किया गया और बेबुनियाद है. भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है और न ही उन्होंने ऐसे किसी पोस्ट को ऑथोराइज्ड किया है. इस संबंध में लॉ इंफ़ोर्समेंट ऑथोरिटीज के साथ उचित कार्रवाई की जा रही है.”
कुल मिलाकर, मुख्य न्यायाधीश D Y चंद्रचूड़ के नाम पर किया गया वायरल कोट फर्ज़ी है जिसमें लोगों से सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की गई है.
श्रेयतामा दत्ता ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.