आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक्टर पंकज त्रिपाठी कह रहे हैं, “हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अकल नहीं. ये मैसेज देखिए, भाजपा वालों ने भेजा है, कह रहे हैं वोट दो हम विकास करेंगे. अरे! हमको मालूम नहीं है क्या? इधर हम इन्हें वोट देंगे, उधर सरकारी पैसा गायब. मूंगफली वाला हूँ, मूर्ख नहीं हूँ. याद रहे, अगर भाजपा के लोग कोई लालच दे, तो कहो मैं मूर्ख नहीं हूँ”
आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया.
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा वालों से कहो कि मैं मूर्ख नहीं हूँ.
आम आदमी पार्टी राजस्थान ने भी ये वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया.
फ़ैक्ट-चेक
जब ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल क्लिप के फ़्रेम्स को गौर से देखा तो पाया कि जब पंकज त्रिपाठी बीजेपी के बारे में बात करते हैं तो उनका लिप-सिंक नहीं हो रहा है और आवाज़ भी थोड़ी अलग लग रही है. लेकिन उनका लिप-सिंक बाकी वीडियो में मौजूद ऑडियो के साथ मेल खा रहा है. वहीं, जब एक्टर इस वीडियो में अपने मोबाइल में बीजेपी से संबंधित पोस्टर दिखाते हैं तो वो थोड़ा अलग दिखाई देता है जिससे प्रथमद्रष्टया लगता है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई हो.
आगे हमने वीडियो के फ़्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 7 नवंबर को इकनॉमिक टाइम्स द्वारा पब्लिश्ड एक आर्टिकल मिला जिसमें NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा सुरक्षित डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए UPI (Unified Payments Interface) पेमेंट को लेकर सुरक्षा जागरूकता अभियान (मैं मूर्ख नहीं हूँ) के बारे में बताया गया है. इस आर्टिकल में अभियान के ब्रांड एम्बेसडर पंकज त्रिपाठी की तस्वीर भी है जो वायरल वीडियो से मेल खाती है.
हमें वायरल वीडियो का ओरिजनल वर्ज़न UPI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘UPI Chalega‘ पर मिला. इस वीडियो में जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर पंकज त्रिपाठी कहते हैं, “हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अकल नहीं. ये मैसेज देखिए कहते हैं लॉटरी लगी है, लिंक क्लिक करके UPI पिन डालो पैसा मिलेगा, अरे हमको मालूम नहीं है क्या इधर UPI पिन डाला, उधर पैसा गायब. मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं. याद रहे UPI कहता है अगर कोई लालच दे, तो कहो मैं मूर्ख नहीं हूं.”
यूट्यूब चैनल ‘UPI Chalega‘ पर पंकज त्रिपाठी के ऐसे ही कुछ वीडियोज़ मौजूद हैं. ये वीडियोज़ ओनलाइन पेमेंट को लेकर जागरूकता बढ़ाने के मकसद से बनाए गए हैं.
यानी, आम आदमी पार्टी ने UPI के सुरक्षित डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने वाले जागरूकता अभियान के विज्ञापन के साथ छेड़छाड़ कर उसे भाजपा के साथ जोड़कर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.