फेसबुक ग्रुप पुण्य प्रसून बाजपेयी फैंस क्लब में एक सोशल मीडिया यूजर ने एक छोटी लड़की के साथ पीएम मोदी का वीडियो पोस्ट किया था(यह पोस्ट अब हटा दिया गया है) और सन्देश लिखा था, “पीएम पद की गरिमा इस तरह ख़त्म कर दी जाएगी। मूर्ख मोदी से ये ही उम्मीद थी। एक नन्ही सी बच्ची से अच्छी तरह से पाठ पढ़ा कर लाना और अपनी गोद में उठाकर अपशब्द बुलवाना एक नीच ही कर सकता है।”
23-सेकण्ड के क्लिप में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक छोटी सी लड़की को पोडियम पर “राहुल गांधी पप्पू है” कहते सुना जा सकता है। इस पोस्ट को अभी तक करीब 6,000 से ज्यादा लोगो ने शेयर किया है। मुख्य रूप से, वीडियो को कुछ अन्य ऑडियो क्लिप के साथ मिक्स /डब किया गया और व्यंग्य के रूप में पोस्ट किया गया था।
हालांकि फेसबुक पर कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इस पोस्ट का व्यंग्य नहीं समझ पाए और इसे सच मान लिया।
Abey Yaar 😂😂😷 pic.twitter.com/EMiucaRr9D
— BALA (@erbmjha) November 3, 2018
ट्विटर पर, 3 नवंबर, 2018 को एक यूजर @erbmjha ने व्यंग्य के साथ उसी क्लिप को ट्वीट किया था।
उपरोक्त ट्वीट के जवाब में डब किए गए वीडियो का एक और संस्करण ट्वीट किया गया था।
Abey Yaar 😂😂😷 pic.twitter.com/BnArl1zWCi
— Baba Rangeela Popot (@Popat_Patra) November 3, 2018
ऑल्ट न्यूज़ ने 18 सितम्बर, 2016 को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किया गया असली वीडियो देखा। जैसा कि कैप्शन में लिखा हुआ था, “एक मानसिक रोग से ग्रसित बच्ची रामायण सार पढ़ती हुई।” वीडियो में 0:20 सेकंड पर, लड़की खुद के बारे में बताना शुरू करती है जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी उसे रामायण सुनाने के लिए कहते हैं।
youtube https://www.youtube.com/watch?v=laf5GCL0E0U&w=696&h=392
इस वीडियो को व्यंग्य के मकसद से पोस्ट किया गया था, लेकिन फेसबुक पर गलत भावना से इसे सच्ची घटना के रूप में पेश किया। पहले भी, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया था कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे उपयोगकर्ताओं ने ये मान लिया था कि एक बच्चे ने ट्रम्प के सवाल – “आप सबसे ज्यादा किसे पसंद करते हैं ?” के जवाब में “मोदी” कहा था ।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.