“कभी देखा है ऐसा प्रधानमंत्री जो खुद शहीद की पत्नी को फोन करे, एक बाप की तरह उनके आँसू पोंछने की कोशिश करे, देख कर आँखे नम हो जाएँगी” -यह कैप्शन उस वीडियो का है जिसमें एक महिला संभवतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर रही है। पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। फेसबुक पेज स्वदेशी लहर के इस पोस्ट को अब तक लगभग 2,800 बार शेयर किया गया है।
कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी संदेश के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है।
पुराना वीडियो, शहीद सैनिक की पत्नी नहीं
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह वीडियो पांच वर्ष से ज्यादा पुराना है, तब का, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। हमें ज़ी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 2 नवंबर 2013 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो के साथ संलग्न कैप्शन में लिखा था, “नरेंद्र मोदी ने पटना धमाके के शिकार गोपालगंज के मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए फोन किया। खराब मौसम के कारण वे गांव में जाने में असमर्थ थे।” नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर भी इसी वीडियो के साथ, जिसे अब सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, 2 नवंबर 2013 को एक पोस्ट प्रकाशित की गई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=-zoSNcQJn8U
वीडियो में दिखलाई पड़ती महिला, जिसे मोदी फोन की बातचीत में सांत्वना दे रहे हैं, वह मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी प्रिया श्रीवास्तव हैं। खबरों के अनुसार, मुन्ना श्रीवास्तव, उन पांच लोगों में थे जो अक्टूबर 2013 की हुंकार रैली में हुए सीरियल धमाकों में मारे गए थे। द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा 28 अक्टूबर 2013 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, “पटना में हुए अपनी तरह के पहले हमले में पांच लोग मारे गए और 70 से ज्यादा घायल हुए जब इस राज्य की राजधानी के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली को निशाना बनाकर सीरियल धमाके किए गए।” मोदी के हेलीकॉप्टर के श्रीवास्तव के शहर में उतरने लायक मौसम नहीं होने के कारण वे उस परिवार तक जाने में असमर्थ थे।
निष्कर्ष के रूप में, जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हाल के आतंकी हमले के बाद, ‘पीएम मोदी एक शहीद की पत्नी को दिलासा दे रहे’ के रूप में, एक महिला के पुराने वीडियो को वायरल किया गया, जिसके पति की मौत 2013 में पटना के सीरियल बम धमाके में हो गई थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.