सोशल मीडिया पर रेलवे टिकट की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में पुणे के रेलवे स्टेशन का प्लेटफ़ॉर्म टिकट दिख रहा है जिसकी कीमत 50 रुपये दिख रही है. टिकट पर लिखा है – “अडानी रेलवे, रेलवे अब हमारी निजी संपत्ति है”. हाल ही में सोशल मीडिया पर अडानी ग्रुप के बारे में कई फ़र्ज़ी दावे शेयर किये गए. ‘नीतु अंबेडकरवादी’ ने टिकट की ये तस्वीर ट्वीट की थी. इसे बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने ये तस्वीर पोस्ट की है. (आर्काइव लिंक)
☝️☝️गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों की पंहुच से दूर हुआ भारतीय रेल 🤐😐
Posted by MmVerma Verma on Saturday, 26 December 2020
फ़ेसबुक पर टिकट की ये तस्वीर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
ऐक्टर सुशांत सिंह ने ‘नीतु अंबेडकरवादी’ का ट्वीट कोट ट्वीट करते हुए पूछा था कि क्या ये तस्वीर सही है या ग़लत? सुशांत के इस ट्वीट पर एक यूज़र ने रिप्लाइ करते हुए टिकट की एक और तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के टिकट पर वायरल तस्वीर से अलग – “अडानी रेलवे” और “रेलवे अब हमारी निजी संपत्ति है” – नहीं लिखा हुआ है.
18 अगस्त 2020 की इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में टिकट की तस्वीर के बारे में बताया गया है. रेल अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की कि 18 मार्च को प्लेटफ़ॉर्म टिकट का भाव 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया था. आर्टिकल में रेल प्रवक्ता का प्लेटफ़ॉर्म टिकट के बारे में किया गया एक ट्वीट शामिल है. ट्वीट के मुताबिक, पुणे प्लेटफ़ॉर्म टिकट का भाव बढ़ाने का मकसद स्टेशन पर भीड़ जमा होने से रोकना था, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन हो सके.
पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य ₹50 रखने का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालों पर रोक लगाना है जिस से सोशल डिसटेनसिंग का पालन किया जा सके।
रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दरों को कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही इसी प्रकार नियंत्रित करता आया है। https://t.co/X2HuPC5HUg
— Spokesperson Railways (@SpokespersonIR) August 17, 2020
17 मार्च को सेंट्रल रेलवे ने मुंबई, पुणे, भुसावल और सोलापूर के प्लेटफ़ॉर्म टिकट का भाव 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने की सूचना दी थी. ट्वीट के मुताबिक, ये कदम कोरोना से बचाव के लिए उठाया गया है.
#COVOD19 preventive measures.
Central Railway on its Mumbai, Pune, Bhusaval, Bhusaval and Solapur divisions increased the platform ticket from ₹10/- to ₹50/- till further advice.#BeAlert @RailMinIndia @drmmumbaicr @BhusavalDivn @drmcrngp @DrmSolapur @drmpune— Central Railway (@Central_Railway) March 17, 2020
कुल मिलाकर, पुणे जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म टिकट की तस्वीर एडिट कर उसपर ‘अडानी रेलवे’ लिखा गया. ये तस्वीर एडिट की गयी है.
COVID-19 वेक्सिन के रूप में दिखाई जा रही फ़ाइज़र की दवा की तस्वीर फ़र्ज़ी है, फ़ैक्ट-चेक वीडियो देखें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.