ट्विटर हैन्डल “@NitaAmabani” ने 11 जनवरी 2021 को एक ट्वीट किया. ट्वीट के शब्द है – “रिलांयस ने राम मंदिर को कम्प्लीट “सौर ऊर्जा” प्लांट भेंट किया इसलिए चुभता है हमारा अम्बानी परिवार इन मुगलो की औलादो को..” इस अकाउंट के फ़ॉलोवर्स की संख्या 17 हज़ार के पार है. ये ट्विटर अकाउंट सितंबर 2020 को बनाया गया है. वहीं इस अकाउंट के बायो में “रिलायंस ग्रुप” लिखा है. (आर्काइव लिंक)
रिलांयस ने राम मंदिर को कम्प्लीट “सौर ऊर्जा” प्लांट भेंट किया इसलिए चुभता है हमारा अम्बानी परिवार इन मुगलो की औलादो को..
— Nita Ambani (@NitaAmabani) January 11, 2021
फ़ेसबुक ग्रुप ‘कट्टर मोदी समर्थक ग्रुप से जुड़ते ही अपने 51 साथियो को भी जोड़े’ में भी ये दावा शेयर किया गया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 500 से ज्यादा बार शेयर किया गया है.
ये दावा ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें 15 जनवरी 2021 की इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में 15 जनवरी से 27 फ़रवरी तक डोनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 लाख 100 रुपये का दान दिया है. मीडिया में रिलायंस ग्रुप की ओर से किसी तरह का डोनेशन दिए जाने की कोई खबर नहीं है. रिलायंस फ़ाउंडेशन के ट्विटर हैन्डल से ऐसे किसी डोनेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इसके अलावा, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि नीता अंबानी का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है. जिस ट्विटर हैन्डल से ये दावा ट्वीट किया गया है, वो दरअसल, फ़ेक अकाउंट है. सबसे पहले तो ये हैन्डल वेरिफ़ाइड नहीं है. इसके अलावा, इस अकाउंट की ट्विटर टाइमलाइन चेक करने पर हमें कई ऐसे ट्वीट्स मिले जो इसे फ़ेक अकाउंट साबित करने के लिए पर्याप्त हैं. इस अकाउंट से कई पोलिटिकल ट्वीट्स किये गए हैं और कुछ ट्वीट्स में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा गया है. लेकिन इंटरनेट पर इस बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं है. गौर करें कि नीता अंबानी जैसा जाना-माना चेहरा ऐसा कुछ ट्वीट करे और इसके बारे में मीडिया में कोई खबर न हो, ये लगभग असंभव है.
इस अकाउंट के कुछ ट्वीट्स के रिप्लाइ में हैन्डल का नाम “@Ridhika_IAS” दिखता है. इसका मतलब है कि इस ट्विटर अकाउंट का नाम पहले “@Ridhika_IAS” था जिसे बाद में बदल कर “@NitaAmabani” किया गया. ट्विटर हैन्डल “@Ridhika_IAS” का आर्काइव वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. ट्विटर पर “@Ridhika_IAS” सर्च करने पर हमें “@NitaAmabani” के ट्वीट्स मिलते हैं.
आर्काइव लिंक से मिलें ट्वीट्स को नीता अंबानी के ट्विटर हैन्डल के ट्वीट्स को कंपेर करने पर ये बात साफ़ हो जाती है कि इस ट्विटर हैन्डल का नाम पहले “@Ridhika_IAS” था.
इससे पहले भी साल 2019 में ट्विटर हैन्डल “@NitaAmbaani” ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के समर्थन में कई ट्वीट्स किये थे. ऑल्ट न्यूज़ ने अपनी जांच में पाया था कि ये ट्विटर अकाउंट फ़र्ज़ी है जिसे नीता अंबानी के नाम से चलाया जा रहा है.
ये दावा फ़र्ज़ी है, इस बारे में पुष्टि करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने रिलायंस ग्रुप के प्रवक्ता से बात की. उन्होंने बताया, “ये ट्विटर अकाउंट नीता अंबानी का नहीं है. ट्विटर हैन्डल “@NitaAmabani” में अंबानी की स्पेलिंग ग़लत लिखी हुई है.”
कुल मिलाकर, नीता अंबानी के नाम से चलाए जा रहे एक फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट से झूठा दावा शेयर किया गया कि रिलायंस ग्रुप ने राम मंदिर को एक कम्प्लीट सोलर प्लांट भेंट में दिया है. आर्टिकल लिखे जाने तक अंबानी ग्रुप की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए किसी भी तरह का डोनेशन देने की कोई खबर नहीं है.
पिछले हफ़्ते के बड़े फ़ैक्ट-चेक्स: रजत शर्मा के कोवैक्सीन से जुड़े दावे से योगी आदित्यनाथ की ‘टाइम’ में covid पर ‘तारीफ़’ तक :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.