एक वीडियो में कुछ महिलाएं, बच्चे और पुरुष एक स्टेशन के ऑटोमैटिक एंट्रेंस गेट में बिना टिकट का इस्तेमाल किए नीचे से घुस रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति हाथ से एंट्री गेट खोल रहा है. इस वीडियो को हाल ही में पटना में शुरू हुए मेट्रो का बताकर शेयर किया जा रहा है. इसके जरिए बिहार पर तंज कसते हुए कहा जा रहा है कि बिहार वालों ने मेट्रो को बना दिया देसी ट्रेन.
ज़ी न्यूज ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बिहार वालों ने मेट्रो को बना दिया देसी ट्रेन, हाथ से खोल डाला एंट्री गेट”. बाद में ज़ी न्यूज़ ने ये वीडियो डिलीट कर दिया.
इंडिया टीवी ने भी वायरल वीडियो को हाल ही में चालू हुए पटना मेट्रो का बताकर एक रिपोर्ट पब्लिश कर दी. इसके अलावा, सुदर्शन न्यूज़ बिहार ने भी ये वीडियो पटना का बताकर शेयर किया.
We Dravidians नाम के अकाउंट ने भी वीडियो को बिहार का बताकर, तंज कसते हुए पोस्ट किया.
दिव्या गंडोतरा टंडन नाम की यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बिहार की बर्बादी का पहला कारण बिहार की जनता ही है.” बाद में दिव्या ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया.
THE HASLEY INDIA नाम के अकाउंट ने भी इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे बिहार का बताया.
फ़ैक्ट-चेक
वायल वीडियो को गौर से देखने पर इसमें कई चीजें नोटिस की जा सकती हैं, जिससे इसके हाल में उद्घाटन हुए पटना मेट्रो के होने की संभावना कम लगती है. उदाहरण के लिए, अभी पटना मेट्रो के उद्घाटन को 10 दिन भी नहीं हुए हैं, जबकि वायरल वीडियो में जो ऑटोमैटिक एंट्रेंस गेट है वो काफी पुराना लगता है.
वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इसी जगह का एक अन्य लंबा वीडियो फ़ेसबुक पर अपलोड किया हुआ मिला. हालांकि, ये वीडियो भी बिहार का बताकर, गलत जानकारी के साथ शेयर किया गया था. इस वीडियो में भी वही सारे लोग दिख रहे हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.
इस वीडियो के फ्रेम्स को गौर से देखने पर मालूम पड़ता है कि उसमें एक जगह दिल्ली मेट्रो का लोगो है, जो पटना मेट्रो के लोगो से बिल्कुल अलग है.
इसी वीडियो में एक जगह “स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम” का बोर्ड लगा हुआ है. ज्ञात हो कि दिल्ली मेट्रो गुरुग्राम में गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से लेकर हुडा सिटी सेंटर तक जाती है, जिसमें कुल 5 मेट्रो स्टेशन हैं.
इसके अलावा, पटना मेट्रो ने भी आधिकारिक हैंडल से वायरल वीडियो में किये गए दावों का खंडन किया है. उन्होंने लिखा कि यह वीडियो पटना मेट्रो के किसी भी स्टेशन का नहीं है, पटना मेट्रो के किसी भी स्टेशन पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
💙 This is Bihar’s Pride, Not a Rumour! 💙
See how Patna Metro is serving people with safety, order, and comfort —
🎫 Tickets at counters
🚇 Smooth entry through AFC gates
👨👩👧 Families travelling with ease
Don’t believe fake viral clips — believe what you see here!
A video widely… pic.twitter.com/AkiFPV2BK1— Patna Metro Rail Corporation (@PMRCLofficial) October 13, 2025
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने दिल्ली मेट्रो का वीडियो, पटना का बताकर शेयर किया. हालांकि, ये पता नहीं लग पाया है कि इसे कब रिकॉर्ड किया गया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.