कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने हमला किया जिसमें करीब 26 लोगों की जान चली गई. हमले में बचे हुए लोगों ने बताया कि आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर गैर-मुस्लिमों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद मीडिया में ये खबर चलाई गई जिसमें चश्मदीदों के बयान हैं, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि मीडिया प्रॉपगेंडा फैला रही है कि आतंकियों ने नाम पूछकर हिंदुओं को मारा, जबकि मृतकों की लिस्ट में 26 में से 15 मुस्लिम हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार सादिया अब्बासी ने ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया और इंडिया टीवी को अपना श्रोत बताया. (आर्काइव लिंक)
कैमूर की आवाज़ नाम के फ़ेसबुक अकाउंट ने भी एक पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले में 26 मृतकों के नाम शेयर करते हुए दावा किया कि इनमें से 15 मुस्लिम हैं.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन +917600011160 पर भी इससे जुड़ी कई रीक्वेस्ट मिलीं.
इसी तरह ये पोस्ट इसी दावे के साथ फ़ेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
इस लिस्ट पर संदेह होने के बहुत कारण हैं. पहला, इसमें करनाल के रहने वाले नेवी अफसर विनय नरवाल का नाम नहीं है. और ये वो नाम है जो फिलहाल हर भारतीय के दिमाग में घर कर गया है. क्यूंकि मृत विनय के पास बैठी उनकी पत्नी की झकझोर देने वाली तस्वीर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. दूसरा, कर्नाटक के मंजूनाथ राव का भी नाम नहीं है जिनका अपनी पत्नी के साथ शिकारा राइड का वीडियो वायरल हुआ था.
हमने इंडिया टीवी की वेबसाइट पर पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की लिस्ट चेक की तो पाया कि चैनल के वेबसाइट पर ऐसी कोई लिस्ट नहीं है जिसमें 26 मृतकों में से 15 मुस्लिम के नाम मौजूद हों. इंडिया टीवी व इंडियन एक्स्प्रेस जैसी अन्य न्यूज़ वेबसाइट्स पर सभी मृतकों के नाम की लिस्ट मौजूद है. इस सूची में सिर्फ़ एक मुस्लिम नाम सैयद आदिल हुसैन शाह है.
इस हमले में मारे गए 26 लोगों में सैयद आदिल हुसैन शाह अकेले स्थानीय व्यक्ति थे. आदिल ने बहादुरी दिखाते हुए आतंकियों को रोकने के लिए उनसे हथियार छीनने की कोशिश की थी, जिसके बाद आतंकियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. आदिल हुसैन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आदिल की बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
हमने कई न्यूज़ रिपोर्ट्स से मृतकों की लिस्ट को वेरीफाई किया और पाया कि वायरल पोस्ट्स में 26 में से 15 मुस्लिम नाम बताने वाला लिस्ट झूठा है. और विडंबना यह है कि पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों से हथियार छीनने में जिस एकमात्र मुस्लिम व्यक्ति सैयद आदिल हुसैन शाह की जान चली गई, वायरल लिस्ट में उनका नाम मौजूद नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.