भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का एक नकली बयान फेसबुक पेज आई सपोर्ट डोवाल (I Support Doval), जिसके 17 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं, के द्वारा शेयर किया गया। रावत की तस्वीर के साथ संदेश में कहा गया है, “आर्मी चीफ बिपिन रावत जी ने कहा अगर नेता बनना है तो 5 साल पहले देश की सेवा के लिए आर्मी में होना अनिवार्य कर दिया जाए! यकीन मानिए देश का 80% कचरा अपने आप ही साफ़ हो जायेगा. इनके बातो से कितने लोग सहमत है जो सहमत हैं शेयर करे”। लेख लिखते समय तक इसे 3100 से अधिक बार शेयर और 6000 से अधिक ‘लाइक’ किया गया है।
Posted by I Support Doval on Sunday, September 16, 2018
उपरोक्त तस्वीर पहले भी शेयर की गई थी, जिसके जवाब में, भारतीय सेना ने 11 सितंबर, 2018 को अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से स्पष्ट कर दिया था कि जनरल बिपिन रावत का सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा दावा गलत है। यह स्पष्टीकरण भारतीय सेना के आधिकारिक फेसबुक पेज और ट्वीटर हैंडल से प्रकाशित किया गया था। यह कहा गया था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जनरल बिपिन रावत के नाम से झूठा बयान जारी किया था। इस स्पष्टीकरण के बावजूद, इसी नकली बयान को एक बार फिर 16 सितंबर, 2018 को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
Social Media per Sena Adhyaksh Gen Bipin Rawat dwara jaari kiya hua ek jhoontha bayan kuch asamajik tatvon ne failane ka…
Posted by ADGPI – Indian Army on Tuesday, September 11, 2018
यह बार-बार देखा गया है कि राजनीतिक प्रचार के तौर पर सार्वजनिक व्यक्तियों के नकली बयान नियमित रूप से फेसबुक पेजों द्वारा प्रसारित किए जाते हैं। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया पर आने वाले किसी कथन/दावे को लेकर चौकस रहें और उसे सत्यापित करें।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.