एक भीड़-भाड़ वाली इनडोर जगह में छत से निकलने वाले धुएं का गुबार दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि 26 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तान में अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लग गई. ABP न्यूज़ और फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस जैसे कई प्रमुख न्यूज़ आउटलेट ने भी इन दावों के आधार पर घटना के बारे में रिपोर्ट पब्लिश की. हालांकि, पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के साथ इसका कोई स्पष्ट संबंध नहीं था, फिर भी न्यूज़ आउटलेट और सोशल मीडिया यूज़र्स दोनों ने हवाई अड्डे पर आग के बारे में बताते हुए कश्मीर घटना का ज़िक्र किया.
ABP न्यूज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. रिपोर्ट में कहा गया है, “सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना का एक विमान लाहौर हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी उसके एक टायर में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. घटना के कारण रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.”
आग की घटना की रिपोर्ट न्यूज़18 और द फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस ने भी की थी. न्यूज़18 की रिपोर्ट में कहा गया है, “आग इतनी भयानक थी कि पूरा एयरपोर्ट सिस्टम ठप हो गया. सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं… पहले से ही आतंकवाद और गरीबी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है.”
फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया कि साफ तौर पर हवाई अड्डे पर मौजूद लोग धुएं के कारण संघर्ष कर रहे थे. किसी के हताहत होने या कोई क्षति की कोई कंफ़र्म रिपोर्ट नहीं थी. आउटलेट ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि ये एक अलग घटना नहीं थी: “हवाई अड्डे पर आग लगने की पहले भी रिपोर्ट्स आई हैं, जो देश के खराब बुनियादी ढांचे और सुरक्षा मानकों की उपेक्षा को उजागर करती हैं. पिछले साल 9 मई को शॉर्ट सर्किट के कारण लाहौर हवाई अड्डे पर इमीग्रेशन काउंटर की छत में आग लग गई, जिससे हवाई अड्डे पर पूरी इमीग्रेशन प्रणाली बाधित हो गई.” जागरण ने भी ऐसी ही एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. इन रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट नीचे देखे जा सकते हैं:
इस बीच, कलिंगा टीवी द्वारा पब्लिश एक आर्टिकल में कहा गया है, ‘बचाव दल ने अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया.’ एक अन्य प्रकाशन, ऑर्गेनाइज़र ने लिखा: “हालांकि स्थिति चिंताजनक दिखाई दे रही है, रनवे पर प्रभावित क्षेत्र से परे किसी के घायल होने या किसी क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.” मिंट और लोकमत ने भी इसी तरह की रिपोर्ट दर्ज़ की. नीचे स्क्रीनशॉट देखे जा सकते हैं:
पाठकों को ध्यान देना चाहिए कि इन सभी रिपोर्ट्स में यहां तक कि “सोर्स” का हवाला देने वाली रिपोर्ट्स में अब हटाई गई X पोस्ट को एम्बेड किया गया है, जिसे अब हटा दिया गया है. (आर्काइव)
सोशल मीडिया यूज़र्स में X अकाउंट @RealBababanaras ने कथित वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि लाहौर हवाई अड्डे पर “वायु रक्षा प्रणाली की मिसाइल बैटरी स्थापित करने के दौरान विस्फ़ोट होने के बाद आग लग गई. इस घटना के कारण 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई.” (आर्काइव)
Allama Iqbal International Airport Lahore , Pakistan is burning after a missile battery of Air Defence System exploded during installation. 14 Pakistani soldiers died due to this incident. All Services have been suspended at Lahore airport & Pakistan Army has taken control. pic.twitter.com/yEDzymJ1Uw
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) April 26, 2025
मेघअपडेट्स (@MeghUpdates) ने ABP न्यूज़ द्वारा घटना के न्यूज़ फ्लैश के स्क्रीनशॉट के साथ भी दावे को बढ़ाया. (आर्काइव)
🚨 BREAKING NEWS
A fire has broken out at Lahore airport. All flights from the airport have been CANCELLED. pic.twitter.com/YNwRFdaGIP
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 26, 2025
अन्य अकाउंट काबुल फ्रंटलाइन (@KabulFrontline) और राकेश कृष्णन सिम्हा (@ByRakeshSimha) ने भी ये क्लिप शेयर किया और इसी तरह के दावे किए.
BREAKING NEWS:
Massive fire at Allama Iqbal International Airport in Lahore, Pakistan after a missile battery of the Air Defence System exploded during installation.
Reports confirm that 14 Pakistani soldiers have died in the incident. pic.twitter.com/QdEm6lAiSb
— Kabul Frontline (@KabulFrontline) April 26, 2025
Lahore airport burning. All flights cancelled. Instant karma. Raa? pic.twitter.com/DpK6NuGrnL
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) April 26, 2025
ये दावा X पर कई लोगों ने रीशेयर किया जिनमें @MumbaichaDon, @ssaratht, @seriousfunnyguy, और @SaffronSunanda शामिल हैं.
फ़ैक्ट-चेक
हमने इस घटना के बारे में पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया की न्यूज़ रिपोर्ट के लिए कई कीवर्ड सर्च किए, लेकिन 26 अप्रैल की कोई भी ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ को इसी तरह की घटना पर 9 मई, 2024 की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं.
इनमें से एक पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज़ का भी था. हवाईअड्डे के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह हवाईअड्डे के प्रस्थान लाउंज में आग लग गई और कुछ प्रयासों के बाद आख़िरकार उस पर काबू पा लिया गया. उस दिन की शुरुआत में इमीग्रेशन काउंटरों की छत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, इसमें कहा गया है कि जब आग पर काबू पा लिया गया, तो घने धुएं के कारण उड़ान संचालन में लगातार बाधाएं आ रही थीं, जिससे हवाई अड्डे की इमीग्रेशन प्रणाली प्रभावित हो रही थी. इस घटना से हज के लिए परिचालन उड़ानें थोड़ी बाधित हो गईं. एक अन्य पाकिस्तानी न्यूज़ आउटलेट, डॉन ने भी इस घटना पर रिपोर्ट की थी.
जांच करते वक्त, हमें 9 मई, 2024 को CNN News18 के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला. 1 मिनट 57 सेकेंड, पर एक ऐसा ही वीडियो लेकिन थोड़ा अलग ऐंगल से दिखाई देता है. एंकर बताते हैं कि इमीग्रेशन काउंटर की छत से घना धुआं निकल रहा था.
9 मई, 2024 के फ़ुटेज की तलाश में हमें X अकाउंट @OsintTV द्वारा शेयर की गई आग पर एक कंपाइलेशन भी मिला. अब वायरल हिस्सा 47 सेकेंड पर दिखाई देता है.
🚨 Report 🇵🇰 🔥 🛫 :
Huge fire reported at #Lahore Allama Iqbal airport destroys entire immigration system
Airport officials said it would take time for the smoke to clear.
All the international flights inbound to Lahore were rerouted to alternate airports across the… pic.twitter.com/sfNtiq2Vbr
— OsintTV 📺 (@OsintTV) May 9, 2024
नीचे, हमने @OsintTV के वीडियो (बाईं ओर) और वायरल फ़ुटेज (दाईं ओर) के फ़्रेमों की तुलना भी की है.
यानी, ये स्पष्ट है कि न्यूज़ आउटलेट्स ने हाल कि घटना बताकर जिस वीडियो को चलाया है वो असल में पिछले साल की आग की घटना का है.
इसके अलावा, 27 अप्रैल को गल्फ़ न्यूज़ की एक रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें 26 अप्रैल को लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने का दावा किया गया था. PAA के एक प्रवक्ता ने प्रकाशन को बताया, “शनिवार (26 अप्रैल) को हवाईअड्डे पर आग लगने या किसी अन्य अप्रिय घटना की कोई घटना नहीं हुई है.”
कुल मिलाकर, ये दावा ग़लत और भ्रामक है कि 26 अप्रैल को लाहौर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कथित तौर पर लैंडिंग के दौरान पाकिस्तानी सेना के विमान के टायर में आग लगने के कारण आग लग गई. लाहौर हवाई अड्डे पर आखिरी बार आग लगने की घटना पिछले साल मई में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई थी. ऑनलाइन शेयर किया जा रहा वीडियो क्लिप एक साल से ज़्यादा पुराना है और मीडिया आउटलेट्स ने भी ग़लत सूचना प्रसारित की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.