6-7 मई 2025 की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष तेज़ी से बढ़ता जा रहा है और दोनों ओर से हमले की खबरें आ रही हैं.

इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दो लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स पर हमले हो रहे हैं और ये नष्ट होकर नीचे गिरते हुए दिखते हैं. यूजर्स शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि भुज में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो लड़ाकू हेलिकॉप्टर के साथ चार पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मार गिराया.

X-यूज़र अमन साह ने वीडियो बड़ी खबर बताते हुए शेयर कर लिखा, “भारतीय वायुसेना के एक ऑपरेशन के दौरान भुज क्षेत्र में चार पाकिस्तानी वायुसेना कर्मियों की मौत हो गई, जिसमें दो पाकिस्तानी लड़ाकू हेलिकॉप्टर भी नष्ट हो गए.” (आर्काइव लिंक)

इस वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक करीब 18 लाख लोग देख चुके हैं.

अक्सर ग़लत और नफ़रत भरी जानकारी शेयर करने वाले X-यूज़र दीपक शर्मा ने भी ऐसे ही दावा करते हुए ये वीडियो शेयर किया.(आर्काइव लिंक)

X-हैंडल @thevoicenm ने भी इसी तरह का दावा किया. (आर्काइव लिंक)

कई X-यूज़र भी ऐसा दावा करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं.(आर्काइव लिंक)

फैक्ट-चेक

हमने नोटिस किया कि ये दृश्य किसी सैन्य सिमुलेशन गेम जैसे प्रतीत होते हैं. हमने वीडियो के कुछ फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इसका ओरिजनल वीडियो 29 मार्च 2022 को संयुक्त राज्य अमेरिका के एक गेमिंग यूट्यूब चैनल SON STUDIO पर अपलोड मिला. “2 मिलिट्री का-52 को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया मिल्सिम ARMA3 E11” कैप्शन के साथ अपलोडेड इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि ये एक नाटकीय काल्पनिक गेमिंग वीडियो है.

इस चैनल पर ऐसे ही कई वीडियोज़ मौजूद हैं जो असल में गेमिंग कंटेन्ट है. चैनल के अबाउट सेक्शन में लिखा है कि ये ‘Arma 3 (या EFBS)’ द्वारा एक सैन्य गेमिंग सिमुलेशन कंटेंट क्रिएटर है.

यानी, भुज में पाकिस्तानी लड़ाकू हेलिकॉप्टर के साथ चार पाकिस्तानी सैन्यकर्मीयों के मार गिराने के दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो एक गेमिंग सिमुलेशन वीडियो है. ये वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तीन साल पहले से ही ऑनलाइन मौजूद हैं, इसके अलावा सरकार या देश की सुरक्षा संस्थाओं की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें : ‘ऑपरेशन सिंदूर’: पाकिस्तानी जेट को मार गिराने के दावे से वीडियो गेम की क्लिप शेयर

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: