7 जनवरी को अलग-अलग न्यूज़ आउटलेट्स ने रिपोर्ट किया कि उत्तर प्रदेश के हरदोई की एक 36 साल की महिला कथित तौर पर अपने पति और 6 बच्चों को छोड़कर एक भिखारी के साथ भाग गई.
ABP न्यूज़ ने इस घटना पर एक रिपोर्ट पब्लिश की और बताया कि राजू नाम के पति ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी. ये एक महिला के अपहरण के अपराध से संबंधित धारा है. पति को अपनी पत्नी राजेश्वरी पर नन्हे पंडित नामक एक व्यक्ति के साथ विवाहेतर संबंध होने का शक था जो कभी-कभी पड़ोस में भीख मांगता था. (रिपोर्ट का आर्काइव लिंक)
डेक्कन हेराल्ड ने रिपोर्ट किया कि 36 साल की महिला को अक्सर पंडित के साथ घंटों बात करते देखा जाता था लेकिन परिवार को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगेंगे. (आर्काइव)
इसके अलावा, टाइम्स नाउ, जनसत्ता, न्यूज़ 18 जैसे भारत के कई लोकप्रिय न्यूज़ आउटलेट्स ने उत्तर प्रदेश की इस घटना पर रिपोर्ट पब्लिश की. और आरोप लगाया कि महिला अपने पति और 6 बच्चों को छोड़कर एक भिखारी के साथ भाग गई थी. (आर्काइव लिंक: लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3)
X पर भी कई यूज़र्स ने भी इस दावे को बढ़ावा दिया.
फ़ैक्ट चेक
हिंदी में की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें हरदोई पुलिस के वेरिफ़ाईड X अकाउंट (@hardoipolice) का स्पष्टीकरण मिला. इसमें कहा गया है कि 5 जनवरी को हरदोई जिले के लमकन गांव के राजू नाम के एक व्यक्ति ने हरपालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी जिसमें दावा किया गया था कि उसकी पत्नी राजेश्वरी नन्हे पंडित नाम के एक व्यक्ति के साथ घर का सारा पैसा लेकर फरार हो गई है.
राजेश्वरी को जब पता चला कि उसके पति ने केस दर्ज़ कराया है, तो उसने हरपालपुर थाने में खुद को पेश किया और स्पष्ट किया कि उसने अपने पति की दुर्व्यवहार करने की प्रवृत्ति के कारण उसे छोड़ दिया था. इस बात से नाराज होकर कि उसका पति अक्सर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे मारता-पीटता था, राजेश्वरी अपना घर छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर फर्रुखाबाद चली गई थी. पुलिस के बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि महिला पर किसी के साथ भागने के आरोप झूठे और निराधार हैं.
#HardoiPolice
थाना हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत घटित घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी हरपालपुर द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/KvKI7Ph5pB— Hardoi Police (@hardoipolice) January 7, 2025
कुल मिलाकर, वायरल दावा झूठा है कि 36 साल की महिला अपने पति और 6 बच्चों को छोड़कर एक भिखारी के साथ चली गई. राजेश्वरी नाम की महिला अपने पति के दुर्व्यवहार और शारीरिक हिंसा से बचने के लिए एक रिश्तेदार के घर गई थी.
इंडिया टुडे और टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी स्पष्टीकरण
इंडिया टुडे के ऑफ़िशियल X हैंडल (@IndiaToday) ने 7 जनवरी को वायरल दावा शेयर किया था. हालांकि, हरदोई पुलिस द्वारा जारी स्पष्टीकरण के बाद, न्यूज़ आउटलेट ने एक अपडेट ट्वीट किया.
In Uttar Pradesh’s Hardoi district, a 36-year-old mother of six left her home and family to elope with a beggar who was a regular visitor to her house. The man, identified as Nanhe Pandit, is said to have frequently visited the house to beg and read palms.#Hardoi #UttarPradesh… pic.twitter.com/WeeZOzRAzQ
— IndiaToday (@IndiaToday) January 7, 2025
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया (@timesofindia) एक और न्यूज़ आउटलेट था जिसने इस घटना की गलत रिपोर्टिंग की. मामले में खुलासे के बाद, उन्होंने भी अपनी स्टोरी अपडेट की. हालांकि, असली ट्वीट अभी भी लाइव है और इस घटना पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.
#UttarPradesh | A 36-year-old woman from #Hardoi district, reportedly absconded with a beggar after leaving her husband and six children behind.
Her husband filed an FIR, suspecting the beggar, who often visited their neighborhood.
Details here 🔗 https://t.co/sCvzSMm78d pic.twitter.com/rk0jzldhPp
— The Times Of India (@timesofindia) January 7, 2025
अपडेट की गई स्टोरी का शीर्षक है, “बार-बार दुर्व्यवहार के कारण छोड़ा गया”: यूपी की महिला ने भिखारी के साथ भागने से किया इनकार.”
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.