भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 नई दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक चलने वाला एक प्रमुख ऑटोमोटिव और मोबिलिटी इवेंट है. ये इवेंट मोबिलिटी सेक्टर में नए इनोवेशन को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कारों, भारी ट्रकों, बसों, वाणिज्यिक वाहनों, मोटरसाइकिलों, स्कूटरों आदि सहित विविध प्रकार के वाहनों का प्रदर्शन किया जा रहा है.
17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक भाषण दिया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरेंद्र मोदी के भाषण पर एक प्रेस रिलीज़ जारी किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा गया है कि प्रति वर्ष लगभग 2.5 करोड़ कारों की बिक्री भारत में लगातार बढ़ती मांग को दर्शाती है. ये प्रेस रिलीज प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक वेबसाइट और प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की वेबसाइट पर हिन्दी और इंग्लिश में मौजूद है.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की रिपोर्ट करते हुए इसी तरह के दावे किए कि उन्होंने भाषण में हर साल भारत में 2.5 करोड़ कारों की बिक्री की बात की थी, इसके बाद कई न्यूज़ आउटलेट ने एजेंसी के सिंडीकेट फ़ीड से इसी खबर को आगे बढ़ाया.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर 17 जनवरी को अपलोड किया हुआ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में उनके द्वारा दिए गए भाषण को सुना, इसमें वे 4 मिनट 57 सेकेंड पर कहते हैं, “मेक इन इंडिया मेक फॉर द वर्ल्ड के मंत्र पर चलते हुए अब एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है इतनी तो दुनिया के कई देशों की पॉपुलेशन नहीं है जितनी हर साल भारत में गाड़ियां बिक रही है एक साल में करीब ढाई करोड़ गाड़िया बिकना यह दिखाता है कि भारत में डिमांड लगातार कैसे बढ़ रही है यह दिखाता है कि जब मोबिलिटी के फ्यूचर की बात आती है तो भारत को क्यों इतनी उम्मीदों के साथ देखा जा रहा है.”
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि भाषण में नरेंद्र मोदी एक वर्ष में लगभग 2.5 करोड़ कारों की बिक्री की विशेष रूप से बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक सामान्य टर्म ‘गाड़ियां’ का इस्तेमाल किया है. आम बोलचाल की भाषा में सभी प्रकार के मोटर वाहन के लिए ‘गाड़ियां’ शब्द का इस्तेमाल होता है.
जब हमने नरेंद्र मोदी द्वारा भाषण में दिए गए आंकड़ों की तुलना 2024 में वाहनों की सालाना बिक्री से की तो पाया कि उनका दावा सही है. 7 जनवरी 2025 को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने एक प्रेस रिलीज में साल 2024 में वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए. इस प्रेस रिलीज के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में करीब 2 करोड़ 61 लाख वाहन बिके, जो नरेंद्र मोदी के भाषण से मेल खाता है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में करीब 2.5 करोड़ ‘गाड़ियां’ बिकने की बात कही थी.
ANI सहित अन्य मीडिया संस्थानों ने भी FADA के इस प्रेस रिलीज के बारे में ख़बर प्रकाशित की थी.
कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरेंद्र मोदी के भाषण से जुड़े प्रेस रिलीज को त्रुटि के साथ जारी किया जिसमें दावा किया गया कि नरेंद्र मोदी ने हर साल भारत में 2.5 करोड़ ‘कारों’ की बिक्री की बात की थी, जबकि असल में नरेंद्र मोदी सभी वाहनों का आंकड़ा पेश कर रहे थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.