इन दिनों सोशल मीडिया पर वायनाड लोकसभा सदस्य व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो वायरल हैं. वीडियो में आजतक डिजिटल न्यूज़ का लोगो है. इस क्लिप में कुछ महिला पुलिसकर्मी, प्रियंका गांधी को बल पूर्वक गाड़ी के अंदर ले जाने का प्रयास कर रही है. ये वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स हाल ही में प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का दावा कर रहे हैं आर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. 

समाजवादी पार्टी समर्थक शिवबचन यादव ने X (पूर्व ट्वीटर) पर आजतक को मेंशन कर ऐसे ही दावों के साथ ये वीडियो पोस्ट किया.(आर्काइव लिंक)

 

वेरीफाइड X-हैंडल दिव्या कुमारी ने भी वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.(आर्काइव लिंक)

 

बसपा नेता व दमोह विधायक प्रत्याशी कोमल अहिरवार ने भी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1,लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

 कई X यूजर्स ने ऐसे ही दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे है.

फैक्ट चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो की जांच करने के लिए एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें आज तक की 5 अगस्त 2022 की वीडियो रिपोर्ट मिली. वीडियो के साथ हैश टैग कांग्रेस प्रोटेस्ट, हैश टैग कांग्रेस और “जब प्रियंका को पकड़ती दिल्ली पुलिस”, कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है.

एएनआई हिन्दी न्यूज़ ने भी 5 अगस्त 2022 को ट्वीटर पर ये वीडियो पोस्ट किया और बताया कि पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया जहां वो बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन शामिल हुई थीं.

5 अगस्त 2 को एबीपी न्यूज़ और 6 अगस्त 2022 को आज तक  ने इस घटना के बारे में रिपोर्ट्स पब्लिश की थीं. रिपोर्ट अनुसार बताया गया कि कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. पार्टी के प्रदर्शन में शामिल हुए नेताओं ने काले रंग के कपड़े पहने थे. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च निकाला. हालांकि, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया.

साथ ही हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में 1:09 सेकंड पर पुलिस बल द्वारा प्रियंका गांधी को हिरासत लेते हुए देखा जा सकता हैं.

इससे स्पष्ट होता हैं कि वायरल वीडियो 2 साल पुराना हैं जिसमें कांग्रेस नेताओं द्वारा महंगाई, बेरोज़गारी और खाद्य वस्तु को जीएसटी के दायरे में लाने जैसी समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री आवास के घेराव करने जा रहे कई कांग्रेस नेताओं समेत प्रियंका गांधी वाड्रा को भी हिरासत में लिया गया था.

रिडर्स ध्यान दें कि प्रियंका गांधी 2024 में वायनाड लोकसभा सांसद चुनी गई, 2022 में वो संसद सदस्य नहीं थी.

कुल मिलाकर, यूज़र्स ने 2 साल पुराना वीडियो इस गलत दावे के साथ पोस्ट किया कि हाल ही में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया और उनके साथ अभद्रता की थी. 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: