पाकिस्तान के पत्रकार बशीर चौधरी ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें पुलिस एक सिख व्यक्ति को पीट रही है. 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प से जोड़ते हुए उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “ये तस्वीर भारत की नींव हिला देगी. #JaagPunjabiJaag #IndianRepublicBlackDay #TractorMarchDelhi #KisanTractorRally #FarmersProtest.”
फे़सबुक यूज़र अजय तिवारी ने Prof. Gourav Vallabh Fan’s Club ग्रुप में ये तस्वीर शेयर की. इसे करीब 5,000 लोग शेयर कर चुके हैं.
वायरल तस्वीर 2013 की है
ऑल्ट न्यूज़ ने TinEye पर रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें गेटी इमेजेज़ पर यही तस्वीर मिली. 2013 में ये तस्वीर शेखर यादव ने खींची थी. इसके साथ कैप्शन है, “कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को निर्दोष करार दिए जाने के बाद नई दिल्ली में सरकार-विरोधी नारेबाज़ी के दौरान सिख समुदाय के लोग और पुलिस के बीच झड़प.” हमें गेटी इमेजेज़ पर उसी मौके की और तस्वीरें भी मिली जिन्हें शेखर यादव ने खींची थीं. (पहला, दूसरा)
लाइव मिंट की 2013 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगे मामले में बरी किये जाने पर सिख प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास के पास विरोध करने की कोशिश कर रहे थे.
शेखर यादव फ़िलहाल द इंडियन एक्सप्रेस में काम करते हैं. उन्होंने बशीर चौधरी के ट्वीट का जवाब देते हुए दावे को ग़लत बताया.
This photo of mine is from the 1984 sikh riots anniv protests at the jantar mantar from 10 years ago. Kindly stop using this as propaganda. दुकान के नाम पे कुछ भी ? https://t.co/qg6aPAqUu7
— Shekhar Yadav (@Shekharyadav02) January 29, 2021
यानी, 2013 की तस्वीर जिसमें पुलिस एक सिख व्यक्ति को पीट रही है, सोशल मीडिया पर किसान आन्दोलन का बताकर शेयर की जा रही है. पाठकों को मालूम हो कि किसान प्रदर्शनों के दौरान पुलिस द्वारा हिंसा के बारे में भी ख़बरें आई हैं.
इस वीडियो के साथ लाल किला पर भारतीय ध्वज उतारकर अपना झंडा लगाने का दावा ग़लत है | पूरा विडियो देखें
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.