जबसे ये ख़बर आई है कि भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं, वो चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें वो साड़ी पहने हुए दिख रही हैं. IAS सुप्रिया साहू ने 8 नवम्बर को ये तस्वीर ट्वीट करते हमला हैरिस को बधाई दी.
வாழ்த்துக்கள் 🙏🌹💪 Kamala Harris. You are a trailblazer Celebrations galore. 😊#KamalaHarris @KamalaHarris #AmericaDecides pic.twitter.com/1ee8XdcWRp
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) November 8, 2020
IAS डॉ. सत्यपाल सिंह ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “अपनी माँ से माँ-भारती की संस्कृति सीखने वाली अमेरिका की मा.उपराष्ट्रपति बनने वाली श्रीमती कमला हैरिस ने 7 वर्ष पहले जब चेन्नई में गणेश मंदिर के दर्शन किये- तब की तस्वीर जो बहुत कुछ बयां करती है.” हालांकी, आर्टिकल के लिखे जाने तक उनका ये ट्वीट डिलीट हो चुका है लेकिन इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
IAS आरके जयसवाल ने भी 8 नवम्बर को ये तस्वीर ट्वीट की थी.
#कमला_हैरिस जो की भारतीय मूल की है , अमेरिका की वाईस प्रेसीडेंट के रुप में चुनी गई। यह निश्चित रूप से भारतीयों के लिए गर्व का विषय है pic.twitter.com/7wgoaJwm3S
— RK Jaiswal IAS (@RKJAISWAL_IAS) November 8, 2020
ये तस्वीर फ़ेसबुक पर भी शेयर की गयी है. लोग इसे शेयर करते हुए अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. कोई कमला हैरिस को बधाई दे रहा है तो कोई उनके भारतीय होने पर गर्व के साथ ये तस्वीर शेयर कर रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें असली तस्वीर मिल गयी. मालूम चला कि तस्वीर में कमला हैरिस नहीं हैं. वायरल हो रही तस्वीर को एडिट किया गया है. जनवरी 2018 में ‘बॉलीवुड शादीज़’ नाम की वेबसाइट पर छपे लेख के अनुसार तस्वीर में महिला तमिलनाडु की परंपरागत मडिसारु शैली में साड़ी पहनी हुई दिखती हैं.
इस तस्वीर का इस्तेमाल indyvogue नाम के ब्लॉग ने भी जनवरी 2018 में किया है. यहां भी इसे तमिलनाडु में साड़ी पहनने की परंपरागत शैली बताया गया है.
इसके अलावा इस तस्वीर को एडिट करने के लिए कमला हैरिस की जिस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है उसे आप नीचे देख सकते हैं. पहली तस्वीर से कमला हैरिस का चेहरा लेकर इसे एडिट किया गया है.
इस तरह एक पुरानी तस्वीर जिसमें साड़ी पहने एक महिला दिखती है, उसके चेहरे को हटाकर कमला हैरिस का चेहरा लगा दिया गया.
ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.