सोशल मीडिया में एक घायल व्यक्ति की तस्वीरों को इस दावे से साझा किया गया कि लखनऊ में “संघ-बजरंगदल” के लोगों ने एक मस्जिद के इमाम की पिटाई की। तस्वीर में व्यक्ति के सिर और दाए हाथ पर पट्टियां बंधी हुई है। वह खून से लथपथ कपड़े के साथ ही बैठा है। शैदा हुसैन ने इस दावे से यह तस्वीरें साझा की –“नफ़रतों की इन्तिहा हो गई कायर संघियों। 11 बजे रात में लखनऊ में जेल रोड पर बनी मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ अदनान साहब पर नीच, कायर संघियों-बजरंगियों ने तलवार से जानलेवा हमला किया।”
नफ़रतों की इन्तिहा हो गई कायर संघियों।
11 बजे रात में लखनऊ में जेल रोड पर बनी मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ अदनान साहब पर नीच, कायर संघियों-बजरंगियों ने तलवार से जानलेवा हमला किया।
अल्लाह ने हिफ़ाज़त फ़रमाई।। pic.twitter.com/Krx9HgwLMk— shaida Hussain Chaudhary (@ShaidaHussain2) October 29, 2019
ऑनलाइन समाचार पलटफोर्म नेशनल दस्तक ने इस घटना पर समान दावे से रिपोर्ट प्रकाशित की कि इमाम पर बजरंग दल और आरएसएस के लोगों ने हमला किया।
कुछ फेसबुक और ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इन तस्वीरों को समान दावे से साझा किया है। फेसबुक पर सैयद हसनुल हक ने इस समान पोस्ट को साझा किया है जिसे 1,600 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है। पोस्ट के मुताबिक, इमाम का नाम हाफीज़ अदनान है।
11 बजे रात में लखनऊ में जेल रोड पर बनी मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ अदनान साहब पर संघ के कार्यकर्ताओं ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।
Syed Farman Ahmed Bhai
Posted by Syed Hassanul Haque on Tuesday, 29 October 2019
तथ्य जांच
गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि लखनऊ के इमाम पर हमला किया गया था। यह घटना 28 अक्टूबर को हुई थी। हालांकि, यह ध्यान देने लायक है कि इमाम का नाम हाफ़िज़ अदनान नहीं बल्कि अब्दुल मुकीम है। मुकीम के मुताबिक, एक शख्स ने उनपर एक धारदार हथियार से हमला कर दिया जब वह रात के करीब 11 बजे अपने कमरे में सो रहे थे। उनके सिर और दाहिने हाथ पर चोट आयी है।
#अलहम्दोलिल्लाह
लखनऊ में पुरानी जेल रोड, इको गार्डन वाली मस्जिद के इमाम मौलाना हाफ़िज अब्दुल मुक़ीम साहब पर हुए जानलेवा हमले पर धारा 307 और 452 में FIR हो चुकी है। हुसैनी सेना द्वारा अधिकारियों से बात करने पर उन्होने भरोसा दिया है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । pic.twitter.com/ZMwJitgHfl— Sajid Hashmat (@sajid_hashmat) October 30, 2019
29 अक्टूबर को, आलमबाग पुलिस ने हमलावर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और धारा 452 (हमला) के तहत शिकायत दर्ज़ की है। दो दिन के बाद, पुलिस ने बाराबंकी के रहनेवाले 19 वर्षीय सूरज प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस नॉट के मुताबिक, प्रजापति ने इमाम के घर में घुसने की बात कबूल की है, हालांकि वह चोरी करने के इरादे से वहाँ पर गया था। मौलवी को जागा हुआ देख कर वह घबरा गया और उनपर पाइप से दो बार हमला कर दिया। इसके तुरंत बाद, प्रजापति वहाँ से भाग गया।
SSP LKO @ipsnaithani के निर्देशन में थाना आलमबाग पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow @CMOfficeUP @JagranNews @AmarUjalaNews @UPNBT pic.twitter.com/ZVWsCk3L32
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 1, 2019
निष्कर्ष के तौर पर, एक असफल चोरी के मामले में चोर ने मौलवी पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिस घटना को सोशल मीडिया में इमाम को बजरंगदल और आरएसएस के लोगों द्वारा पीटने के झूठे दावे से साझा किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.