10 जुलाई, 2025 को 25 साल की राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गुरुग्राम में उसके ही घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उस पर तीन गोलियां चलाईं. इस मामले ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. हालांकि, इस घटना के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया कि राधिका की मौत के पीछे का ‘असली कारण’ एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ उसका संबंध था.
एक होनहार राज्य-स्तरीय टेनिस खिलाड़ी, राधिका ने 2024 में एक मुस्लिम गायक के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में अभिनय किया था. कई X अकाउंट्स ने तुरंत इस बात की ओर इशारा किया कि राधिका के पिता ने उसकी हत्या कर दी क्योंकि वो इस बात से नाखुश थे कि उनकी बेटी एक मुस्लिम के साथ वीडियो में काम कर रही थी. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ उसके ‘रिश्ते’ से उसके पिता नाराज थे.
ऐसा दावा करने वालों में X अकाउंट @HPhobiaWatch शामिल था. 11 जुलाई को उसकी हत्या के एक दिन बाद, यूज़र ने पोस्ट किया, “राधिका के पिता ने उसे मार डाला क्योंकि वो इंस्टा इन्फ्लुएंसर इनामुल हक के साथ रील बनाने से नाराज थे.” यूज़र ने कहा कि दीपक यादव को मुस्लिम व्यक्ति को मार देना चाहिए था. (आर्काइव)
Radhika father killed her because he was angry over she making reels with insta influencer Inamul Haq
Still what purpose it will serve? Itna hi gussa tha to bulle ko jaake udaate. Usko koi aur mil jayegi reel banaane ke liye aur ye jail me sadegapic.twitter.com/XsGJI0lqvF https://t.co/tG2fiQkUGu
— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) July 11, 2025
मीडिया आउटलेट न्यूज़ 24 ने ये भी दावा किया कि राधिका के पिता इस बात से गुस्से में थे कि वो जीशान अहमद द्वारा बनाए गए वीडियो में नज़र आई थी. (आर्काइव)
राधिका मर्डर केस : म्यूजिक वीडियो से गुस्से में था पिता
◆ ज़ीशान अहमद द्वारा प्रोड्यूस वीडियो में राधिका आई थी नजर #RadhikaYadav | Tennis Player Dead in Gurugram | Radhika Yadav pic.twitter.com/vsh6qKioX8
— News24 (@news24tvchannel) July 11, 2025
एक और X यूज़र @iiamkrshn ने दीपक यादव की तस्वीर दिखाते हुए एक ‘मीम’ पोस्ट किया जिसमें लिखा था, ”बुल्ले से शादी करके वैसे ही मरने वाली थी, पहले ही मार दिया तो क्या ग़लत किया.”
गौरतलब है कि अपमानजनक गाली ‘मुल्ला’ के स्थान पर मुसलमानों को संदर्भित करने के लिए ‘बुल्ला’ एक वैकल्पिक शब्द है, जिसे X के सामुदायिक गाइडलाइन्स के तहत मार्क किए जाने की ज़्यादा संभावना है. (आर्काइव)
Chad Deepak Yadav pic.twitter.com/74zwiy6cY7
— कृष्णा (@iiamkrshn) July 11, 2025
X अकाउंट @KreatelyMedia और @SaffronSunanda, अक्सर ग़लत सूचना और सांप्रदायिक नफरत भड़काने वाले पोस्ट शेयर करते हुए पाये जाते हैं. (यहां और यहां देखें) ने भी इसी तरह के दावे शेयर किए हैं. (आर्काइव 1, 2)
X यूज़र @dudeitsokay ने अपने फॉलोवर्स से दीपक यादव की तरह बनने का आग्रह किया, उनका कहना है कि जब राधिका के पिता को पता चला कि उनकी बेटी ‘नचनिया’ (नर्तक) और ‘होंडा शेरनी‘ है, तो उन्होंने ‘सही काम किया.’ बाद वाला शब्द हिंदू शेरनी या शेरनी का एक अपरिष्कृत विरूपण है और उन महिलाओं को संदर्भित कर सकता है जो हिंदू धर्म की हैं लेकिन असल में धर्मनिरपेक्ष हैं और अंतर-धार्मिक संबंधों में लिप्त हैं. (आर्काइव)
> be deepak yadav
> provided education to his daughter
> gave her freedom & evrything
> found out she was a nachaniya + honda sherni
> did the right thing 👑 pic.twitter.com/KEBZ67USqC— Idc. (@dudeitsokay) July 11, 2025
कई X अकाउंट्स ने इसी तरह के दावे शेयर किए कि राधिका की हत्या का कारण उसका एक मुस्लिम के साथ संबंध था. (आर्काइव 1, 2, 3, 4, 5)
फ़ैक्ट-चेक
कई न्यूज़ आउटलेट्स ने रिपोर्ट किया कि दीपक यादव को राधिका का टेनिस प्रशिक्षण करियर पसंद नहीं था और वो अपनी बेटी की सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सकेvcffffffffcccccccc “क्योंकि वो धीरे-धीरे युगल वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैंक चढ़ती गई.”
गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि राधिका अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देती थी जिस पर उसके पिता को आपत्ति थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वो कई हाई-प्रोफ़ाइल क्लाइंट्स को कोचिंग दे रही थी. पूछताछ के दौरान, पिता ने दावा किया कि जब भी वो बाहर निकलता था तो स्थानीय लोग उसे अपनी बेटी पर निर्भर होने के लिए ताना मारते थे. बाद में पता चला कि दीपक अलग-अलग संपत्तियों से अच्छी किराये की आय के साथ आर्थिक रूप से संपन्न था और अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर नहीं था. हालांकि, वो तानों से परेशान था.
इंडियन एक्सप्रेस की एक और रिपोर्ट में पुलिस का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस मुद्दे पर विवाद के कारण दीपक यादव ने अपनी बेटी को गोली मार दी. एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “उसने उससे कई बार कहा था कि अपनी अकादमी चलाना बंद कर दे.”
वायरल दावों को ध्यान में रखते हुए, ऑल्ट न्यूज़ को फ़ेसबुक पर वो पूरा संगीत वीडियो मिला जिसमें राधिका दिखाई दी थी. इसे 20 जून, 2024 को लिटिल लायन फ़िल्म्स नामक एक प्रोडक्शन कंपनी ने रिलीज़ किया था और गाने का नाम कारवां था जिसे इनाम उल हक ने गाया था. हमें इनाम उल हक की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल भी मिली जहां उन्होंने भ्रामक अफवाहों पर स्पष्टीकरण देते हुए एक बयान पोस्ट किया था.
फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है, “…हां, मैंने राधिका के साथ काम किया था. मैंने अपना संगीत उनके साथ कारवां गीत, दो कृष्ण भजन और सांवरे में शेयर किया था. ठीक उसी तरह जैसे मैंने अपने गाने कई अन्य कलाकार – पुरुष, महिला, हिंदू, मुस्लिम, हर किसी के साथ शेयर किए हैं. ये सच है. यही एकमात्र सच है. लेकिन आज, लोग इसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. वे संगीत को मकसद में बदल रहे हैं. वे इसे लव जिहाद कह रहे हैं. वे इसे ऐसे ऐंगल और अर्थ दे रहे हैं जो मेरी आत्मा को तोड़ देते हैं… लेकिन आज… ये मेरा है मेरे अपने लोग जो मेरे बारे में कुछ भी जाने बिना मुझसे सवाल कर रहे हैं.”
Even now… it still feels like I’m living in a dream.
Like all of this is just a nightmare.
That I’ll suddenly wake up……Posted by Inam Ul Haq on Saturday 12 July 2025
मीडिया आउटलेट न्यूज़18 इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में इनाम उल हक ने कहा कि जब उन्होंने राधिका के साथ अंतिम वीडियो शेयर किया, तो उन्होंने कहा कि उनके पिता को गाना पसंद आया. उन्होंने ये भी कहा कि म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग राधिका की मां की मौजूदगी में हुई थी. उन्होंने कहा कि गाना रिलीज़ होने के बाद काम में व्यस्त होने के कारण राधिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था.
इंस्टाग्राम पर भी, इनाम उल हक ने कहा कि उन्होंने “सिर्फ उसके साथ एक संगीत वीडियो किया था”, जैसा कि उन्होंने कई अन्य लोगों के साथ किया था.
13 जुलाई को, राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने भी इसे ‘लव जिहाद’ का मामला होने के वायरल दावों के बारे में बात करते हुए कहा, “ये एक सामान्य संगीत वीडियो था जिसे उसने एक साल या डेढ़ साल पहले शूट किया था, और उसके पिता खुद उसे शूट लोकेशन पर छोड़ते थे. उसने कई अन्य शूट भी किए थे, लेकिन वो सब रुक गया क्योंकि उसके माता-पिता दूसरों के फैसले से चिंतित थे. हमेशा सामाजिक दबाव था, और उसके माता-पिता बहुत रूढ़िवादी थे…”
View this post on Instagram
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उस म्यूज़िक वीडियो की जांच कर रही है जिसमें राधिका यादव ने भूमिका निभाई थी, लेकिन अब तक उन्हें हत्या और क्लिप के बीच कोई संबंध नहीं मिला है. एक वीडियो बयान में, गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी, संदीप कुमार ने कहा कि संगीत वीडियो से संबंधित दावे “अफवाहें” थे और अब तक चल रही जांच में इस तरह की किसी भी बात की पुष्टि नहीं की गई है.
ऑल्ट न्यूज़ ने इन दावों पर ज़्यादा स्पष्टीकरण के लिए गुरुग्राम (जहां मामला दर्ज है) के सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफ़िसर (SHO) से भी संपर्क किया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने उन सांप्रदायिक दावों को खारिज कर दिया कि राधिका की एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ ‘संलिप्तता’ उसकी हत्या का कारण थी. विनोद कुमार ने ऑल्ट न्यूज़ को बताया “इस तरह की कोई भी बात सच नहीं है… उनके घर में क्या चल रहा है, उन्हें पता होगा. दूसरों को ऐसी बकवास कहने से कोई मतलब नहीं है. ऐसी कोई बात (सांप्रदायिक ऐंगल) सामने नहीं आई है. जो भी सामने आया है, उसे दर्ज कर लिया गया है और हमने PRO को सूचित कर दिया है…”
कुल मिलाकर, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को कई सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भ्रामक सांप्रदायिक ऐंगल दिया गया. इन यूज़र्स ने दावा किया कि दीपक यादव अपनी बेटी के एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ संबंध से नाराज थे और इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी. उनमें से कुछ तो उसके काम को उचित ठहराने की हद तक भी चले गये. हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ये सही सिद्धांत नहीं था. अभी तक पुलिस जांच में ऐसी कोई सांप्रदायिक स्टोरी सामने नहीं आई है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.