एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक गली में कुछ लोग बात करते नज़र आ रहे हैं और इनमें से दो लोगों को अचानक से बाकी लोग गोलियों से भून देते हैं और चले जाते हैं. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये डोंगरी, मुंबई की घटना है. एक ट्विटर यूज़र ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, “डोंगरी में गोली चली और कितने अच्छे दिन”.
Shoot out at dongari
Or kitney Achhey din pic.twitter.com/bPyq1wbfwI— #binod (@binod__budy) March 8, 2021
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर और ऑफ़िशियल ऐप पर इस वीडियो की पड़ताल के लिए रिक्वेस्ट मिली हैं. इसे गुजराती टेक्स्ट के साथ भी शेयर किया जा रहा है जहां इसे वेरावल वखारिया बाज़ार की घटना बताया जा रहा है.
एक ऐसे ही यूज़र ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, “लानत हो ऐसे निजाम और हुक्मरानों पे, जिसके हुक्मरानी में लोगों का क़त्ल करना आम बात बन गयी हो. डोंगरी मुंबई का वाकिया”.
फ़िल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल किया कि कोई बताएगा कि ये घटना कहां हुई?
Can someone tell me where this happened ? pic.twitter.com/FLoZpazDW8
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2021
फ़ैक्ट-चेक
हमने देखा कि @khan25_shoaib नाम के एक यूज़र ने वायरल वीडियो के नीचे रिप्लाई करते हुए इसे शूटिंग का वीडियो बताया है. साथ ही उसने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वायरल वीडियो में दिख रहे कुछ लोग दिखते हैं.
— SHOAIB,KHAN25 (@khan25_shoaib) March 8, 2021
इस वीडियो में वो दो लोग भी खड़े होते दिख रहे हैं जिन्हें वायरल वीडियो में गोली लगी है. और उन्हें बिना किसी सपोर्ट के खड़े होते हुए देखा जा सकता है. और वहां खड़े लोगों में भी कोई घबराहट नहीं दिख रही है. यानी ये किसी शूटिंग का ही वीडियो हो सकता है.
हमें ‘आर गिर सोमनाथ’ फ़ेसबुक पेज का एक पोस्ट मिला जिसमें व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहे इस वीडियो को फ़ेक बताया गया है. साथ ही इसमें लिखा है कि वेरावल बाज़ार में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
હમણાં એક બે દિવસથી વોટ્સ એપ મા ફરતો આ વીડિયો તદન ખોટો છે વેરાવળ વખારિયા બજાર મા કોઈ પણ મર્ડર થયું નથી ખોટી અફવાઓથી દૂર…
Posted by Our gir somnath on Monday, 8 March 2021
इससे ये तो स्पष्ट हो जाता है कि ये वीडियो किसी शूटिंग का है. गोवा न्यूज़ हब ने 7 फ़रवरी को ये वीडियो ट्वीट करते हुए कहा बताया था कि एक मापुसा में फ़िल्म शूटिंग की एक घटना के वीडियो को लोग सच मानकर शेयर कर रहे. इसके अलावा वायरल वीडियो में जो दृश्य दिख रहा है उसे अलग ऐंगल से रिकॉर्ड करके एक यूज़र ने 10 फ़रवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया था. ये वीडियो उस पुरे घटनाक्रम को दिखाता है.
मापुसा, गोवा पुलिस स्टेशन के PI ने फैक्ट-क्रेसेंडो को ये कन्फर्म किया कि ये वीडियो वहीं का है और इसकी शूटिंग फ़रवरी के पहले हफ़्ते में हुई थी. यानी, एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो लोग सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
[अपडेट : इस आर्टिकल में वीडियो के गोवा से होने की जानकारी 10 मार्च को शामिल की गयी]सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.