एक कथित CCTV फ़ुटेज हाल में सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक आदमी ऑटो-रिक्शा से बाहर निकलता है और सड़क के किनारे से लोहे की जाली या मैनहोल कवर को जबरदस्ती खोलता है. दावा किया जा रहा है कि सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बर्बाद करने वाला शख्स शेख नज़रुल नाम का एक अवैध बांग्लादेशी है. और इस तरह घटना को सांप्रदायिक रंग दिया गया. 

X यूज़र बाबा बनारस (@RealBababanaras) ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि शेख नज़रुल को गिरफ़्तार कर लिया गया है. (आर्काइव)

ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 60 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है.

एक और X अकाउंट, द फ्रंटल फ़ोर्स (@FrontalForce) ने 23 सितंबर, 2025 को इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव)

इस फ़ैक्ट-चेक आर्टिकल के लिखे जाने तक इस पोस्ट को 4,00,000 से ज़्यादा बार देखा गया है.

एमिनेंट इंटेलेक्चुअल (@totalwoke2) नामक एक और अकाउंट ने ये वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया: “द 0.5 फ्रंट.” ‘ये पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की 2017 में दिए गए बयान का एक रहस्यमय संदर्भ है कि भारतीय सेना ढाई मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार थी. 2.5 फ्रंट से उनका मतलब पाकिस्तान और चीन के साथ युद्ध और आंतरिक सुरक्षा के खतरे से था. राईटविंगर्स अक्सर मुसलमानों को संदर्भित करने के लिए इस ‘0.5 फ्रंट’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक लगभग 1 मिलियन व्यूज़ मिले हैं.

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावों के साथ फ़ुटेज शेयर किया.

This slideshow requires JavaScript.

ये ध्यान रखना जरूरी है कि बाबा बनारस और द फ्रंटल फ़ोर्स दोनों को ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी कई बार ग़लत सूचना और सांप्रदायिक प्रॉपगेंडा करते हुए पाया है. 

फ़ैक्ट-चेक

दावे की सच्चाई जांचने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने सबसे पहले घटनास्थल का पता लगाने की कोशिश की. सर्च करने पर हमें मीडिया आउटलेट लोकल तक की 29 अगस्त, 2025 की एक X पोस्ट मिली जिसमें यही वीडियो दिखाया गया है. कैप्शन में लोकेशन मुंबई के अंधेरी वेस्ट में आराम नगर बताई गई है.

इसे ध्यान में रखते हुए, हमने FIR कॉपी की तलाश की. मालूम चला कि इस संबंध में एक शिकायत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज़ की गई थी जिसका अधिकार क्षेत्र आराम नगर था. बृहन्मुंबई नगर निगम के सड़क विभाग के जूनियर इंजीनियर विक्की श्यामलाल शर्मा ने 28 अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज़ की थी.

FIR के मुताबिक, 28 अगस्त को विक्की श्यामलाल शर्मा सुबह 10 बजकर 30 मिनट काम पर आए और दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के आसपास, अपने सहयोगियों के साथ मुंबई के अंधेरी पश्चिम के जेपी रोड में बरिस्ता होटल के पास सड़कों का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे की नालियों से नगर निगम की 2 फ़ीट x 1.5 फीट आयाम की पांच लोहे की जालियां गायब थीं. उन्होंने इलाके की तलाशी ली. लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे ये पुष्टि हो कि लोहे की जालियां चोरी हो गई थीं. विक्की श्यामलाल शर्मा ने बताया कि पांचों लोहे की जालियों की कुल लागत लगभग 65 हज़ार रुपये थी. 

इसके बाद हमने वर्सोवा पुलिस से कॉन्टेक्ट किया. इंस्पेक्टर दीपशिखा वारे ने ऑल्ट न्यूज़ से पुष्टि की कि CCTV फ़ुटेज में दिख रहे व्यक्ति को 29 अगस्त, 2025 को गिरफ़्तार किया गया था और वो न्यायिक हिरासत में था. उनका नाम अमरजीत बिखारी कमती था.

अधिकारी ने मामले की ज़्यादा जानकारी, हमारे साथ शेयर की. 30 साल का आरोपी, अमरजीत बिखारी कमती, गोरेगांव वेस्ट, मुंबई का रहने वाला था. उन पर BNS 303 (2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज़ किया गया था. पुलिस ने उसके पास से लोहे की पांचों जालियां बरामद कर लीं. वर्सोवा पुलिस द्वारा ऑल्ट न्यूज़ के साथ शेयर किए गए रिमांड पेपर इस बात की पुष्टि की कि न तो आरोपी का नाम शेख नज़रुल है और न ही वो बांग्लादेशी है.

कुल मिलाकर, वीडियो में सड़क किनारे गटर का ढक्कन हटाते दिख रहे व्यक्ति की ग़लत पहचान शेख नज़रुल के रूप में की गई. मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के आराम नगर में सामने आई इस घटना में आरोपी की पहचान मुंबई के गोरेगांव पश्चिम निवासी अमरजीत भिखारी कामती के रूप में हुई है. उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया अकाउंट पर किए गए दावे झूठे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: