कई मीडिया संगठन जैसे कि ज़ी न्यूज़, नवभारत टाइम्स, पत्रिका, पंजाब केसरी ने एक वायरल वीडियो पर समाचार रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया है कि महिला फ़ोन पर बिजी थी और अपने बच्चे को ऑटो में भूल गई। वीडियो में एक महिला फ़ोन पर बात करते हुए सड़क पर जा रही है, पीछे से एक व्यक्ति उन्हें आवाज़ दे रहा है कि,“अरे मैडम, ओ रुको,अरे बुलाओ उनको”, इस व्यक्ति के गोद में एक बच्चा भी है। इसके बाद वह महिला दौड़ कर आती है और अपने बच्चे को ले लेती है।
इस वीडियो को एबीपी न्यूज़ चैनल ने भी अपने कार्यक्रम “वायरल ख़बर” में प्रसारित किया था।
ज़ी न्यूज़ ने खबर की शुरुआत में लिखा है, “आजकल लोग फोन पर इतना बिजी हैं कि उनकी जिंदगी फोन ही बन गई है. फोन के चक्कर में लोग खाना, सोना यहां तक की असल जिंदगी में लोगों से बात करना तक भूल गए हैं. फोन के चक्कर में यह सब करना तो सही है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि कोई मां फोन के चक्कर में अपने बच्चे को गाड़ी में ही छोड़ गई? हैरानी की बात नहीं है, यह सच्चाई है।”
सभी मीडिया संगठन ने अपनी रिपोर्ट में अमित नाम के उपयोगकर्ता द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो का ज़िक्र किया है।
Aksar Log auto me apna chhata ya bag bhool jaate hai, ye Madam toh apna baccha bhool gayi 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/8cM6UrKtOw
— Amit A (@Amit_smiling) August 23, 2019
फेसबुक पर भी समान संदेश के साथ यह वीडियो वायरल है –“मोबाइल के चक्कर मे अपने बच्चे को ही भूल गयी”। फेसबुक पर इस वीडियो को सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज़ नामक एक पेज ने समान दावे से साझा किया है, जिसे अब तक 42 हज़ार बार देखा गया है।
यह वीडियो समान दावे से ट्विटर और यूट्यूब पर भी वायरल है।
शूटिंग का वीडियो
इस वीडियो को ध्यान से देखने पर ही मालूम होता है कि इसके साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो में 0.07 मिनट पर बच्चे को लेकर जा रहे व्यक्ति के पीछे भीड़ खड़ी है, और सभी लोग इस घटनाक्रम को देख रहे है। इससे पता चलता है कि यह किसी शूटिंग का वीडियो हो सकता है।
इसके अलावा, ट्विटर पर यूज़र @kyaYaarKashmir ने प्रसारित किये गए वीडियो के कमेंट में इसी घटनाक्रम का एक अन्य विडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के सामने कैमरा साफ तौर पर देखा जा सकता है।
Sahi farma rahey ho 🤔🤣😂 pic.twitter.com/NXlQsPnP0G
— Ronny (@kyaYaarKashmir) August 24, 2019
हमने पाया कि, हेतल ओझा नाम की एक उपयोगकर्ता ने @Amit_smiling की पोस्ट पर कमेंट करते हुए इसे फिल्म की शूटिंग बताया है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति गुजराती अभिनेता है और इन्हें कई बार पारिवारिक धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में भी देखा गया है।
This man is an actor. Famous in gujarati theatres and also seen in Taarak mehta ka ooltah chashma many times. This must be some scene frm a tv/film.
— Hetal Oza (@hetal007_oza) August 23, 2019
इस दावे आधार पर ऑल्ट न्यूज़ ने सर्च किया तो हमें पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम शरद शर्मा है, जो वास्तव के गुजराती अभिनेता है। इसके बाद ऑल्ट न्यूज़ ने शरद शर्मा से इस घटना की पुष्टि करने के लिए संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि,“यह शूटिंग का वीडियो है। पिछले सोमवार को मैंने नासिक शहर में शूट किया था, जिसमें मैंने एक रिक्शावाले का किरदार निभाया है। शूटिंग के वक़्त रोड पर खड़े लोगों में से किसी ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया में साझा कर दिया। जब यह वीडियो रिलीज़ होंगी तो आप इन दृश्यों को उनमें देख पाएंगे”-अनुवादित।
इससे साफ है कि, शूटिंग के घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में गलत दावे से प्रसारित किया गया कि एक महिला फ़ोन पर बात करते हुए अपने बच्चे को ऑटो में भूल गयी। मुख्यधारा के मीडिया संगठन ने भी वायरल वीडियो की सत्यता की जांच किये बगैर इसे एक ख़बर की तरह प्रकाशित किया, जो पाठकों को गुमराह करने जैसा है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.