सोशल मीडिया पर कॉमेडियन समय रैना का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो रो रहे हैं. और साथ में कह रहे हैं, “उस टाइम थोड़ी देर हो गयी मुझे देखने में…” उनकी बाकी की बातें वीडियो में काट दी गई है.
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ़ ‘बीयरबाइसेप्स’ ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में एक विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसके बाद स्टैंड-अप कॉमिक विवादों में घिर गई है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने 12 फ़रवरी को इस प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया जबकि गुवाहाटी पुलिस ने भी FIR दर्ज़ की.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने समय रैना की ये क्लिप शेयर की और दावा किया कि उन्होंने शो और रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों पर ये प्रतिक्रिया दी है.
इंस्टाग्राम हैंडल ‘@playettclips‘ ने वीडियो को रील के रूप में अपलोड किया जिसे 3 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिलें हैं.
View this post on Instagram
एक और इंस्टाग्राम हैंडल ‘Indian_podcast07’ ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ अपलोड किया. इसे 70 लाख से ज़्यादा बार देखा गया.
View this post on Instagram
मीडिया आउटलेट DNA ने इस विवाद पर रिपोर्टिंग के लिए यूट्यूब थंबनेल में वायरल वीडियो के एक फ़्रेम का भी इस्तेमाल किया.
यूट्यूब चैनल द क्विक न्यूज़ ने अपने वीडियो में इसी क्लिप का इस्तेमाल किया जिसके टाइटल का हिंदी अनुवाद है, “समय रैना अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट जोक्स के खिलाफ शिकायत के बाद भावुक हो गए और माफी मांगी.” ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 20 लाख से ज़्यादा बार देखा गया.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ये वीडियो 17 जून, 2024 को समय रैना ने पोस्ट किया था. वायरल वीडियो वाला हिस्सा महज़ एक पुराने व्यंग्यपूर्ण वीडियो से क्लिप किया गया था. असली वीडियो ‘JioCinema’ प्रीमियम के लिए एक समर्थन है.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो से जो हिस्से काटे गए हैं, वो असल में शो ‘हाउस ऑफ़ ड्रैगन’ के संदर्भ में हैं और किसी भी तरह से विवाद से संबंधित नहीं हैं. समय रैना ने जो कहा उसका अनुवाद आगे, दिया गया है:
“दोस्तों, मेरा नाम समय रैना है और मुझे स्पोलिरोफ़ोबिया नामक बीमारी है… इसकी शुरुआत गेम ऑफ़ थ्रोन्स से हुई और हाउस ऑफ़ द ड्रैगन तक जारी रही. उस टाइम थोड़ी देर हो गयी मुझे देखने में और सभी ने मिलकर इसे मेरे लिए ख़राब कर दिया… ये आघात मेरे जीवन से चला गया है, लेकिन मेरे दिमाग से कभी नहीं जाएगा…”
इस तरह, एक आठ महीने पुरान वीडियो, क्लिप किया गया और कई इंस्टाग्राम हैंडल्स और यूट्यूब चैनल्स द्वारा झूठे दावे के साथ शेयर किया गया कि समय रैना अपने शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर विवाद बढ़ने के बाद रो रहे थे और माफी मांग रहे थे. 12 फ़रवरी को समय रैना ने एक बयान जारी किया कि शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड को उन सभी चीजों को बैकग्राउंड में हटा दिया गया है जो चल रही है.
इसी तरह, रणवीर अल्लाहबादिया का एक पुराना वीडियो (जिसे उन्होंने 2021 में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रिकॉर्ड किया था) भी सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल था कि विवाद के एक बड़े मुद्दे में बदल जाने के बाद वो भावुक थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.