न्यूज़ चैनल आज तक के प्रसारण का एक कथित स्क्रीनग्रैब सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ठाकुरों का खून गर्म होता है, ठाकुरों से गलतियां हो जाती हैं.” यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि हाथरस में लड़की के साथ कथित बलात्कार के चारों आरोपी ठाकुर समुदाय से हैं. हाल ही में ये ख़बर आई कि आरोपियों के समर्थन में कथित ऊंची जाति के लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की.
ये है बनारस कांग्रेस का सबसे बङा वाहियात नेता
अस्सी घाट पर लङकी छेङ रहा था लङकी से बहस हुई थी लङकी ने इसको करारा तमाचा…Posted by सैफरान राजेश सिंह on Saturday, 3 October 2020
फ़ेसबुक पर ये स्क्रीनग्रैब वायरल है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने बिना आज तक का स्क्रीनशॉट शेयर किए यही दावा किया. बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया हालांकि इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट-चेक
इस स्क्रीनग्रैब को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ब्रेकिंग न्यूज टेंपलेट पर सीएम योगी की तस्वीर के बगल में जो टेक्स्ट है, उसका फ़ॉन्ट बाकी टेक्स्ट से अलग है. और साथ ही टेक्स्ट का बेकग्राउंड कलर भी अलग है. कॉमा (,) और कोलन (:) के बाद स्पेस भी नहीं है.
गूगल सर्च से हमें ऐसी कोई भी ख़बर नहीं मिली जिसमें योगी आदित्यनाथ के इस बयान का ज़िक्र हो.
हमने देखा कि आज तक के फ़ैक्ट-चेक विंग ने इस स्क्रीनशॉट की पड़ताल की है और बताया है कि ये फ़र्ज़ी है. उनके फ़ैक्ट-चेक में पता चला कि इस स्क्रीनशॉट को आज तक पर 2 अक्टूबर की शाम को प्रसारित हुई एक ‘BREAKING NEWS’ के ग्राफ़िक पर बनाया गया है. असली खबर का वीडियो आजतक के हैंडल से 2 अक्टूबर को ट्वीट किया गया था. इस वीडियो में 56 सेकंड पर आने वाले ग्राफ़िक के स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है.
इस तरह, आज तक के नाम पर एक फ़र्ज़ी स्क्रीनग्रैब इस गलत दावे से वायरल हुआ कि योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के आरोपियों के समर्थन में बयान दिया है. इससे पहले भी कई बार न्यूज़ चैनल्स के नाम पर फ़र्ज़ी स्क्रीनग्रैब वायरल हुए हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.