14 दिसंबर को कर्नाटक में चामराजनगर के एक मंदिर में जहरीले प्रसाद की घटना में 15 से अधिक लोग मारे गए थे। मंदिर के भक्तों को दिए गए प्रसाद में ज़हर था। सोशल मीडिया में दक्षिणपंथी समर्थकों के एक वर्ग ने दावा किया है कि इस मामले के आरोपियों में से एक अंबिका, वास्तव में सिल्विया अंबिका है और ईसाई है।
The lady who poisoned the devotees in the Maramma temple leading to death of 15 people and several sick, is not just Ambika but Sylvia Ambika, a crypto Christian. This fact has been hidden by the media so far and has just been revealed! From nagesh segal in fb
— meena das narayan (@MeenaDasNarayan) December 22, 2018
उपरोक्त ट्वीट मीना दास नारायण द्वारा किया गया है, जो पत्रकार और फिल्म निर्माता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्विटर पर नारायण को फॉलो करते हैं। 22 दिसंबर के उनके ट्वीट को 2700 से अधिक बार रीट्वीट किया गया। नारायण ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि अंबिका ईसाई है जिसे “मीडिया द्वारा अब तक छिपाया गया है”।
एक साधु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने ख़बरों के अनुसार, अपनी प्रेमिका अंबिका के साथ मिलकर साजिश रची थी। अंबिका ने कथित तौर पर कीटनाशक खरीदा था जो जहर के रूप में इस्तेमाल किया गया था।
आरोपी के ईसाई होने के दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
#Siddappa gave insecticide to criminal #Ambika to mixed in prasadam, killing 17 innocent #Hindu Devotees, No jail for…
Posted by India Cause on Saturday, December 22, 2018
<h2 आरोपी ईसाई नहीं है
ऑल्ट न्यूज़ के साथ बातचीत में, चामराजनगर जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि अंबिका के ईसाई होने का दावा निराधार और गलत है। “यह पूरी तरह से झूठा है। अंबिका उस साधु की दूर की रिश्तेदार है और दोनों एक ही गांव और एक ही समुदाय के हैं। हम अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए स्पष्टीकरण जारी करेंगे – (अनुवादित) ।”
झूठे और दुर्भावनापूर्ण तरीके से दावा करके कि इस मामले की एक आरोपी ईसाई समुदाय से है, एक आपराधिक घटना को सांप्रदायिक रूप दिए जाने का प्रयास किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.