एक फर्जी समाचार वेबसाइट ‘वायरल इन इंडिया‘ द्वारा प्रकाशित लेख सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है। “गुजरात में अमित शाह पर सड़े अंडे टमाटर से हमला“, यह दिसंबर 25, 2018 को ‘वायरल इन इंडिया’ में छपे एक लेख का शीर्षक था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारी संख्या में एकत्र हुए युवाओं ने जूनागढ़ में अमित शाह के काफिले पर सड़े हुए अंडे और टमाटर से हमला किया था, जब वे सोमनाथ जा रहे थे।
सोशल मीडिया पर इस दावे को खूब फैलाया गया, लालू प्रसाद यादव के एक पैरोडी हैंडल @ModiLeDubega, ने वायरल इन इंडिया की कहानी को ‘बहुत बड़ी खबर’ बताकर ट्वीट किया। ये लेख लिखने तक तकरीबन यह ट्वीट 1,000 से ज्यादा रीट्वीट हो चुके थे।
एक शांतनु गांगुली, जिन्होंने अपने ट्विटर बायो में ‘टाइम्स ऑफ़ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता’ होने का दावा किया है, ने भी इसी तरह के बयान के साथ लेख को ट्वीट किया।
संजय श्रीवास्तव और गिरीश चंद्र, जिन्हें कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल फॉलो करता है, ने भी इस लेख को ट्वीट किया।
ट्विटर और फेसबुक पर कई व्यक्तियों ने भी समान दावा किया।
मार्च 2017 की न्यूज़
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि अमित शाह के काफिले पर हमला मार्च 2017 में हुआ था। मार्च 7, 2017 कोद क्विंट के एक लेख में बताया गया था, “लगभग 11.30 बजे पाटीदार आंदोलन के समर्थकों ने उनके काफिले पर अंडे फेंके, और उनकी कार कि रफ़्तार धीमी हो गयी, जब वे सोमनाथ जा रहे थे, और उस समय शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक रैली के लिए मिलने वाले थे – (अनुवादित)।”
वीटीवी गुजराती न्यूज द्वारा 7 मार्च, 2017 को अपलोड किए गए एक यूट्यूब वीडियो में 1:42 मिनट पर वायरल इन इंडिया रिपोर्ट में संलग्न स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है।
21 महीने पुरानी एक घटना को हाल का बताकर सोशल मीडिया पर खूब फैलाया जा रहा है। वायरल इन इंडिया पेज भाजपा को निशाना बनाने और भ्रामक, गलत खबर फ़ैलाने के लिए जाना जाता है। इस वेबसाइट से किये हुए दावों को सोशल मीडिया पर साझा करने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए।
अनुवाद: ममता मंत्री के सौजन्य से
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.