“भाजपा के सत्ता में आने पर हम गोवा, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में गोमांस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देंगे। मनोहर पर्रिकर की कैंसर से मृत्यु हो गई क्योंकि उन्होंने गोवा में गोमांस के सेवन की अनुमति दी थी।” -(अनुवाद)
उपरोक्त बयान, विवादास्पद भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बताया गया है। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल से आतंक की आरोपी को मैदान में उतारने के बाद से ठाकुर को लेकर तूफान मचा है। नामांकन के बाद से ही प्रज्ञा ठाकुर विवादास्पद बयानों के मार्फ़त खबरों में आ रही हैं। अब, उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की कैंसर से मृत्यु इसलिए हो गई क्योंकि उन्होंने राज्य में गोमांस का सेवन करने की अनुमति दी थी। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी गोवा, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में गोमांस पर प्रतिबंध लगाएगी।
एक हैंडल, @DigitalAtheist_ के उपरोक्त ट्वीट को 29 अप्रैल की सुबह पोस्ट किए जाने के बाद से, 460 से अधिक बार रिट्वीट किया गया था। इसे अब डिलीट कर दिया गया है। इसे पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने उद्धृत किया है, जिनके ट्वीट को 430 बार रिट्वीट किया गया है।
चतुर्वेदी ने बाद में एक स्पष्टीकरण ट्वीट किया।
Am deleting this after Vivek has pointed this out https://t.co/TUSuZSzKCJ
— Swati Chaturvedi (@bainjal) April 29, 2019
फेसबुक पर यह 27 अप्रैल को एक पेज, न्यूज़ टुडे चैनल द्वारा पोस्ट किया गया।
We will totally ban Beef in Goa, North-East & South India, if BJP comes to power. Manohar Parrikar died of cancer…
Posted by News Today Channel on Saturday, 27 April 2019
प्रज्ञा द्वारा यह बयान देने का कोई रिकार्ड नहीं
ऑल्ट न्यूज़ की निगाह में एक भी विश्वसनीय समाचार लेख नहीं आया, जिसमें यह कथित बयान, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिया, बताया गया हो। इस बयान का स्रोत, जिसमें मनोहर पर्रिकर के बारे में साध्वी प्रज्ञा ने बुरा कहा, वह इंडियास्कूप्स नामक एक वेबसाइट है।
इस वेबसाइट पर 26 अप्रैल, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह ज़िक्र किया गया था—
“पूर्व दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर के गोवा में गोमांस के उपभोग और बिक्री पर उनके नरम रुख के कारण, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि पर्रिकर की कैंसर से मृत्यु हो गई क्योंकि उन्होंने गोवा में गोमांस के सेवन की अनुमति दी थी।” -(अनुवाद)
इंडियास्कूप्स, एक संदेहपूर्ण वेबसाइट
इंडियास्कूप्स वेबसाइट पिछले साल जून में जांच के दायरे में आई थी, जब इसने फ़र्ज़ी रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के फोटो और वीडियो शूट के लिए 35 लाख रुपये पीएमओ द्वारा खर्च किए गए थे।
एक अन्य उदाहरण में, इंडियास्कूप्स ने राफेल विवाद के बीच एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें उसने ‘रिपोर्ट’ की थी कि “डसॉल्ट एविएशन की पूरी तकनीकी टीम, भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को छोड़ कर रिलायंस डिफेंस लिमिटेड के साथ आगे बढ़ने के कदम से नाखुश थी।” यह भी एक मनगढ़ंत कल्पना थी। ऑल्ट न्यूज़ ने पाया था कि इंडियास्कूप्स , Flynn Remedios नामक व्यक्ति द्वारा संचालित की जाती है, जो IndiaScribes, IndiaWyre और ऐसी अन्य वेबसाइटों का भी संचालन करते हैं, जो ज़्यादातर गपशप और फ़र्ज़ी समाचारों का काम करती हैं। इस बारे में ऑल्ट न्यूज़ का लेख यहाँ पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्षतः, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि भाजपा गोवा, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में गोमांस पर प्रतिबंध लगाएगी; न ही उन्होंने कहा है कि मनोहर पर्रिकर की मृत्यु कैंसर से इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने अपने राज्य में गोमांस के सेवन पर प्रतिबंध नहीं लगाया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.