सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम के साथ कथित तौर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की एक तस्वीर वायरल है. यूज़र @ppagarwal ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, “ये कौन है @SupriaShrinet जी बताओ जरा.” इस ट्वीट को 1300 से ज़्यादा लाइक और करीब 600 रिट्वीट मिले. (आर्काइव)
ये कौंन है @SupriyaShrinate जी बताओ जरा pic.twitter.com/lFeyZpWZbh
— 🅿️uran🅰️garwal रिटर्न्स (@ppagarwal) June 15, 2023
स्वामी रामसरनाचार्य पांडे ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए पूछा, “भारत का मोस्टवांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ यह लड़की कौन है और इस डाॅन के साथ इस महिला के घनिष्ठ संबंध क्यों हैं ????” उन्होंने अपने ट्वीट में सुप्रिया श्रीनेत और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सहित कई एकाउंट्स को टैग किया, जिससे उनका मतलब है कि तस्वीर में दिख रही लड़की सुप्रिया हैं. (आर्काइव)
भारत का मोस्टवांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ यह लड़की कौन है और इस डाॅन के साथ इस महिला के घनिष्ठ संबंध क्यों हैं ???? @SupriyaShrinate @INCIndia @INCMP @OfficeOfKNath @INCChhattisgarh @INCRajasthan @BJP4India pic.twitter.com/4oq15oiWgL
— Swami Ramsarnacharya Pandey, मेलकोटे पीठाधीश्वर (@SwamiRamsarnac4) June 15, 2023
कई यूज़र्स ने इसी दावे के साथ ये तस्वीर ट्वीट की. (आर्काइव्स- 1, 2, 3, 4)
ये तस्वीर फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
हमने देखा कि तस्वीर में दिख रही महिला सुप्रिया श्रीनेत नहीं बल्कि पत्रकार शीला भट्ट हैं. असल में शीला भट्ट ने ये तस्वीर 14 जून को ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए शेयर की थी. इस ट्रेंड में सभी लोग काम करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट कर रहे थे. शीला ने कैप्शन में लिखा, ‘1987 में दुबई की पर्ल बिल्डिंग में दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेते हुए’.
Drop a photo of you doing your job.@nistula @Vasudha156 @MathewLiz @bhartijainTOI @_pallavighosh @NEETAS11 @OlgaTellis @mehtahansal @Shussainzaidi @tallstories @sandhyadwivedi1
Interviewing Dawood Ibrahim in Pearl Building, Dubai. 1987. pic.twitter.com/gAxxp8iW2I— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) June 14, 2023
इसके बाद के एक ट्वीट में शीला भट्ट ने ये भी बताया कि दाऊद इब्राहिम के साथ उनका इंटरव्यू, ‘अभियान’ और ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली’ मैगजीन्स द्वारा पब्लिश किया गया था. उन्होंने लिखा, ”…दोनों (मैगजीन्स) ने 1987 में दाऊद इब्राहिम के साथ मेरा इंटरव्यू छापा था. वीकली की कवर स्टोरी प्रतिष्ठित पत्रकार अमृता शाह ने लिखी थी. मेरा इंटरव्यू उनकी कवर स्टोरी के साथ प्रकाशित हुआ. दाऊद की सभी तस्वीरें मैंने ली थीं.”
Drop a photo of you doing your job.@nistula @Vasudha156 @MathewLiz @bhartijainTOI @_pallavighosh @NEETAS11 @OlgaTellis @mehtahansal @Shussainzaidi @tallstories @sandhyadwivedi1
Interviewing Dawood Ibrahim in Pearl Building, Dubai. 1987. pic.twitter.com/gAxxp8iW2I— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) June 14, 2023
सुप्रिया श्रीनेत ने ऑल्ट न्यूज़ से वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया, “मेरी जन्मतिथि 27अक्टूबर, 1977 है. तो 10 साल की उम्र में मैं बैठकर दाऊद का इंटरव्यू नहीं कर रही थी.”
कुल मिलाकर, पत्रकार शीला भट्ट के साथ दाऊद इब्राहिम की एक तस्वीर इस ग़लत दावे के साथ शेयर की जा रही है कि इसमें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.