सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है जिसमें पगड़ी पहने एक व्यक्ति ईसाई धर्म स्वीकार करने की विधि पूरी करता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये व्यक्ति पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी हैं.

ट्विटर हैन्डल ‘@Sourabh3507’, ‘@PunitTyagiBjp’ और ‘@Ravindr14670837’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया.

कुछ यूज़र्स ने ये वीडियो फ़ेसबुक ग्रुप्स में पोस्ट किया – सच से सामना Sach Se Samna, Stop Conversions in India, KADVA SACH, Republic Tv और Pushpendra Kulshrestha: Hindu Sher .

This slideshow requires JavaScript.

ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल व्हाट्सऐप नंबर (+91 76000 11160) पर भी इस वीडियो की जांच के लिए कुछ रीक्वेस्ट आयी हैं.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं हैं. वीडियो में पादरी कहते हैं, “मैं सिमरनजीत सिंह का सैम्युअल के रूप में बाप्तिस्मा करता हूं.” और यही वायरल दावा गलत साबित कर देता है.

इसके अलावा, ऑल्ट न्यूज़ को एक फ़ेसबुक पोस्ट भी मिला जिसमें इस व्यक्ति की पहचान सिमरनजीत सिंह के रूप में की गई है.

 

Simranjit Singh becomes Samuel. Praise the Lord.

Posted by Roy Subir Kaunds on Thursday, 7 October 2021

नीचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की तस्वीर दी गई है. इसे देखने से साफ़ हो जाता है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कोई और ही है.

चरणजीत चन्नी की शपथग्रहण समारोह का वीडियो भी नीचे दिया गया है.

यानी, साफ़ तौर पर, वीडियो में ईसाई धर्म का स्वीकार कर रहा व्यक्ति पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी नहीं है.


CAA, NRC और अमित शाह आलोचना कर रहा शख्स DPS राजबाग में पढ़ाने वाला शकील अंसारी? देखिये

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.