प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 21 मई को कोरोना संकट के मद्देनज़र वाराणसी के डॉक्टरों से संवाद किया. इस दौरान वो भावुक हो गए. कॉलमिस्ट शोभा डे ने 22 मई को कथित ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ अख़बार की एक क्लिप शेयर की जिसमें लिखा था, “भारत के PM रोए.” और नीचे आंसू बहाते मगरमच्छ की तस्वीर लगी थी. ये क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने ये दर्शाने की कोशिश की कि ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ ने PM मोदी का मज़ाक उड़ाया. (ट्वीट का आर्काइव)
Savage! pic.twitter.com/EUHMBJPk3b
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 22, 2021
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी PM मोदी पर निशाना साधते हुए ये तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, “जयशंकर जी, अब जब भी आप US जायेंगे तो क्या ये देखेंगे कि ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ PM मोदी की छवि ख़राब न करे.” उन्होंने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर लिया लेकिन इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
इसके अलावा RJD बिहार के यूथ प्रेसिडेंट कारी सोहैब, जनसत्ता से जुड़े सतीश झा, ऑल्ट न्यूज़ की मैनेजिंग डायरेक्टर निर्झरी सिन्हा, JNUSU की प्रेसिडेंट आइशी घोष, कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर और भी कई लोगों ने ये तस्वीर शेयर की. इनमें से कुछ लोगों ने अब इसे डिलीट कर दिया है.
ये तस्वीर व्हाट्सऐप पर भी वायरल है. ऑल्ट न्यूज़ की ऑफ़िशियल ऐप और व्हाट्सऐप नंबर पर इस तस्वीर की पड़ताल की कई रिक्वेस्ट मिली हैं.
फ़ैक्ट-चेक
असल में एक पैरोडी हैंडल ‘द डेली न्यू यॉर्क टाइम्स’ ने 21 मई को ये तस्वीर ट्वीट की थी. जिसे लोगों ने सच मान लिया. इस ट्वीट को हज़ारों लाइक्स मिले. बाद में इस हैंडल ने उसे कोट ट्वीट करते हुए लिखा कि ये व्यंग्य है.
Again clarifying that this is *Satire. Don’t take it seriously. https://t.co/SnVyFZobIS
— The Daily New York Times (@NewYokNewz) May 22, 2021
वायरल तस्वीर में शुक्रवार, 21 मई की तारीख लिखी हुई है. हमने ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर 21 मई को छपी अख़बार की ख़बर देखी. जैसा कि नीचे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है, ओरिजनल अख़बार की क्लिप को एडिट कर वहां आंसू बहाते मगरमच्छ की तस्वीर जोड़ी गयी है.
हालांकि, भारतीय मीडिया में द टेलीग्राफ़ ने 22 मई के एडिशन में फ़्रंट पेज पर एक मगरमच्छ की तस्वीर छापी है. PM मोदी के वाराणसी में डॉक्टरों को संबोधित करने के बाद #CrocodileTears ट्विटर ट्रेंड हुआ था. ये तस्वीर इसी संदर्भ में छापी गयी है. इसका कैप्शन है, “बेचारे मगरमच्छों को दोष मत दो! जब वे खाना खाते हैं तो आंसू बहाते हैं, न कि जब वो दुखी होते हैं.”
यानी, ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ ने PM मोदी पर तंज़ कसते हुए मगरमच्छ की तस्वीर नहीं शेयर की. एक एडिटेड तस्वीर को लोगों ने सच मान लिया और शेयर करने लगे.
कोविड निरीक्षण पर आये CM योगी आदित्यनाथ को एक बुज़ुर्ग ने अपनी गली में आने से रोका?
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.