7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने वाले भारत के ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही घंटों के भीतर, रात के आकाश में कई लाल लाइट्स दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पहली नज़र में, फ़ुटेज में एयर डिफेंस सिस्टम को हवाई टारगेट पर गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है.
पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के 2 हफ्तों बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और POK में आतंकवादी बुनियादी ढांचे वाले नौ जगहों पर हमला किया जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने कार्रवाई को “केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-तनावपूर्ण” बताया जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया.
एक पाकिस्तानी X हैंडल, @Move111Forward ने इस क्लिप को बेहद अपमानजनक भाषा वाले कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान द्वारा करारा जवाब दिया गया है. दूसरे शब्दों में उन्होंने दावा किया कि क्लिप में भारतीय हमलों पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया दिखाई गई है. (आर्काइव)
مودی دی بنڈ پاڑ دتی گئی جے الحمدﷲ 🦾 pic.twitter.com/Jl45TXOTrl
— GHQ 111 Brigade™️ (@Move111Forward) May 6, 2025
पोस्ट को 4 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है.
एक और X यूज़र, ओमर बट (@omersarwar75) ने इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव)
مودی دی بنڈ پاڑ دتی گئی جے الحمدﷲ 🦾#IndiaPakistanWar#war #PakistanZindabad
pic.twitter.com/aDpOJCnqAy— Omer Butt😊 (@omersarwar75) May 6, 2025
यूट्यूब पर रजा जोइया नामक अकाउंट ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया कि ये भारत की ओर से पहला हमला है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 10 अप्रैल, 2025 को X पर मारिया ड्रुटस्का की एक पोस्ट मिली. पोस्ट में यूज़र ने इस बात पर अपनी चिंता जताई की कि मॉस्को, रूस में एक UFO देखा गया था.
During the night, the Moscow region was attacked by a UFO 🛸 pic.twitter.com/0BKwbJTQEg
— Maria Drutska 🇺🇦 (@maria_drutska) April 10, 2025
हमें फ़ेसबुक पर 10 अप्रैल, 2025 को एक यूक्रेनी मीडिया आउटलेट Телекомпанія “Магнолія-ТВ” (मैगनोलिया टीवी-प्रसारण कंपनी) की एक और पोस्ट मिली. इसने वीडियो के एक फ़्रेम को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया, “इस बीच, रूस में – रात भर, अज्ञात ड्रोन-हेलिकॉप्टरों ने कलुगा क्षेत्र और मॉस्को उपनगरों पर हमला किया. विशेष रूप से मॉस्को में वनुकोवो हवाई अड्डे और कलुगा हवाई अड्डे को “कालीन” प्रोटोकॉल के तहत अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.”
Тим часом на росії – вночі невідомі дрони-гелікоптери атакували Калуську область та Підмосковʼє…
Зокрема аеропорти Внуково у Москві та Калузьский аеропорт закривались за планом «Килим».Posted by Телекомпанія “Магнолія-ТВ” on Wednesday 9 April 2025
इसे ध्यान में रखते हुए, हमने एक की-वर्ड्स सर्च किया. हमें रूसी न्यूज़ आउटलेट्स की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. 10 अप्रैल, 2025 को पब्लिश न्यूज़वीक के एक आर्टिकल में उसी वीडियो का हवाला दिया गया है और कहा गया कि रूसी एयर डिफेंस ने आकाश में रहस्यमय वस्तुओं पर गोलीबारी की जिससे अटकलें तेज हो गईं. इसमें कहा गया है कि “मॉस्को क्षेत्र में रात भर के एयर डिफेंस अभियान के लक्ष्य के संबंध में रूस से परस्पर विरोधी बातें सामने आई हैं.”
हलांकि “सरकारी न्यूज़ एजेंसी RT ने गुरुवार को बताया कि वायु सुरक्षा ने” हेलिकॉप्टर ड्रोन “को निशाना बनाया रिपोर्ट में कहा गया है कि कई रूसी टेलीग्राम चैनलों ने सुझाव दिया कि रूस की एयर डिफेंस ने ग़लती से अपने सैन्य हेलिकॉप्टरों में से एक को निशाना बनाया होगा.
कुल मिलाकर, ये वीडियो क्लिप न तो हालिया है और न ही ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित है. फ़ुटेज रूस का है. जबकि कुछ रूसी मीडिया आउटलेट्स ने दावा किया कि इसने रूसी एयर डिफेंस को हेलिकॉप्टर ड्रोन को निशाना बनाते हुए दिखाया, टेलीग्राम चैनलों ने सुझाव दिया कि रूस की एयर डिफेंस ने ग़लती से अपने ही सैन्य हेलिकॉप्टरों में से एक को निशाना बनाया होगा.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.